शनिवार, 7 जनवरी 2012

न्यूज़ इनबॉक्स जालोर-भीनमाल ...शनिवार. ७ जनवरी, २०१२ अपराध संवाददाता ..

बहिष्कृत करने पर ३४ पंचों के खिलाफ मामला दर्ज

करड़ा शादी के विवाद के मामले को लेकर हुक्का पानी बंद करने की धमकी देने समेत जातीय पंचों द्वारा परिवार को समाज से बहिष्कृत करने के मामले में पुलिस ने ३४ पंचों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एएसआई बद्रीदान ने बताया की मामले के अनुसार करड़ा निवासी दरगाराम पुत्र हरनाथाराम देवासी के पुत्र जूठाराम का विवाह वणधर निवासी प्रभुराम की पुत्री लीला से १५ नवंबर को हुआ था। जबकि बिजलाराम, रेवाराम, रूपाराम, सूरताराम, रोमेगाराम, हाजाराम, सवाराम, लखमाराम, सूरताराम, ओखाराम व अनाराम समेत अन्य पंच लीला का विवाह चाटवाड़ा निवासी अणदाराम के पुत्र जीवा के साथ करवाना चाहते थे।

प्रभुराम ने पुत्री की शादी दरगाराम के पुत्र के साथ कर दी, जिससे पंच नाराज हो गए। जिसके बाद सभी पंचों ने बैठक कर दरगाराम के परिवार व भाई बंधुओं से आर्थिक दंड के रूप में पांच लाख रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर पंचों ने उन्हें समाज से बहिष्कृत करते हुए उनका हुक्का पानी बंद कर दिया। पुलिस ने पंचों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


धोखाधड़ी का मामला दर्ज

 आहोर पुलिस थाना आहोर में शुक्रवार को एक जने ने दो महिलाओं सहित एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार आहोर निवासी प्रवीण कुमार पुत्र रिखबचंद सेवग ने मामला दर्ज करवाया कि उसका खेत जोधपुर मार्ग पर आया हुआ है। खेत पर आहोर निवासी प्यारी देवी पत्नी लालचंद जैन, त्रिशला देवी पत्नी भैरूमल जैन एवं महेन्द्रसिंह पुत्र भैरूसिंह राजपूत ने अनाधिकृत कब्जा कर फर्जी दस्तावेज बनवाकर धोखाधड़ी की है। थानाधिकारी कैलाशदान बाहरठ ने मामला दर्ज कर जांच एसआई पदमाराम को दी।

राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला

जालोर राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला कोतवाली थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार भंवरानी निवासी हाल आंवलोज पटवारी भैराराम घांची ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि रटूजा निवासी देवीसिंह पुत्र अनोपसिंह राजपूत ने राजकार्य में बाधा पहुंचाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



झुलसी विवाहिता ने उपचार के दौरान दम तोड़ा

आहोर निकटवर्ती तरवाड़ा गांव में आत्महत्या के प्रयास में झुलसी एक विवाहिता ने जोधपुर के अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार तरवाड़ा गांव निवासी नेकू देवी पत्नी हरीराम मीणा ने ३१ दिसबंर को अपने घर में केरोसीन उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास किया था। जिसका उपचार जोधपुर के मथुरादास अस्पताल में चल रहा था। उपचार के दौरान गुरूवार को नेकू देवी ने दम तोड़ दिया। थाने के एएसआई नारायणसिंह भाटी ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

शराबी वाहन चालक गिरफ्तार

आहोर कस्बे के बस स्टैंड मार्ग पर गुरूवार देर शाम को आहोर पुलिस ने एक युवक को शराब के नशे में धुत होकर बाइक चलाते हुए गिरफ्तार कर बाइक जब्त की। पुलिस के अनुसार वेडिया निवासी हितेश उर्फ हस्तीमल पुत्र सांवला राम भील शराब के नशे में बाइक चला रहा था। जिस पर एएसआई कुंदनसिंह देवड़ा ने उसे गिरफ्तार कर लिया।


हाई वॉल्टेज से जले उपकरण

चितलवाना निकटवर्ती केरिया गांव में बिजली लाइनों में वॉल्टेज के उतार-चढ़ाव व फॉल्ट होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली लाइनों के झूलते तार और फॅल्ट के कारण ग्रामीणों को करंट के झटके लग रहे हैं। वहीं हाई वॉल्टेज के कारण कई बिजली उपकरण भी जल रहे हैं। ग्रामीण विजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को भी हाई वॉल्टेज आने से कई उपकरण जल गए।

डोडा पोस्त बरामद
सांचौर पुलिस ने शहर के बिजली घर के समीप से एक ट्रक की तलाशी के दौरान उसमें से १६ किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर आरोपी भोलूवाड़ा रोड़ फरीदकोट पंजाब निवासी बाघसिंह पुत्र जीतसिंह ट्रक में 16 किलो डोडा पोस्त लेकर जा रहा था। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर डोडा पोस्त बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

अपहरण का मामला दर्ज

बागोड़ा डरा धमकाकर कार में डालकर अपहरण कर ले जाने का मामला बागोड़ा थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार धुंबडिय़ा निवासी नगराज घांची ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि आरोपी भवानीसिंह कसाना उसकी शादी सुदा पुत्री व उसके 4 वर्ष के पुत्र को डरा धमका कर कार में डालकर अपहरण कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें