रमेश गौड़ राजस्थानी चिन्तन परिद के अध्यक्ष मनोनित
बाड़मेरः- अखिल भारतीय राजस्थानी भाा मान्यता संर्घा समिति बाड़मेर के सह सगंठन राजस्थान चिन्तन परिद बाड़मेर के अध्यक्ष पद पर रमेश गौड़ को जिला पाटवी रिड़मलसिंह दांता ने मनोनित किया है। समिति के जिला संयोजक चन्दनसिंह भाटी ने बताया कि अखिल भारतीय राजस्थानी भाा मान्यता संघार समिति के सी सगंठन राजस्थानी मोटियार परिद तथा राजस्थानी महिला परिद के गठन के बाद राजस्थानी चिन्तन परिद के जिला अध्यक्ष पद पर समात सेवी एडवोकेट रमेश गौड को जिला अध्यक्षक मनोनित किया गया है। उन्होने बताया कि राजस्थानी भाा को मान्यता दिलाने के लिये चलाये जा रहे अभियान को गति ेदेने तथा पूरे जिले में अभियान को सफल बनाने के उददेश्य से समिति ने अपने सह सगंठनों को ओर अधिक मजबूत बनाने तथा उनसे आम जन को जोड़ने के उददेश्य से विशोा प्रयास किये जा रहे है। उन्होने बताया कि राजस्थानी भाा को मान्यता के लिए चलाये जा रहे अभियान में युवा की महत्वपूर्ण तथा सकारात्मक भूमिका रही है। जिसके चलते राजस्थानी चिन्तन परिद के जिला अध्यक्ष पद पर समाज सेवा एडवोकेट रमेश गौड़ को जिला पाटवी रिड़मलसिंह दांता द्वारा मनोनित किया गया है। तथा उन्हे सात दिवस में कार्यकारणी गठन के निर्देश दिये गये है। चिन्तन परिद में अधिवक्ता साहित्यकार अअध्यापक कवि तथा पत्रकार वर्ग के लोगो को सम्मिलित किया जावेगा।
म्हारी जुबान रो खोलो तालो
आज अस्पताल के बाहर जनता लिखेगी पोस्टकार्ड
बाड़मेर॔’ अखिल भारतीय राजस्थानी भाा मान्यता संघार समिति तथा राजस्थानी मोटियार परिद के तत्वाधान में म्हारी जुबान रो खोलो तालो पोस्ट कार्ड के तहत राजकिय अस्पताल के बाहर आम जनता पोस्ट कार्ड लिखेगी । समिति संयोजक चन्दनसिंह भाटी ने बताया कि राजस्थानी भाा को मान्यता दिलवाने के उददेश्य से चलाये जा रहे पोस्ट कार्ड अभियान के तहत बुधवार को राजकिय अस्पताल परिद के बाहर आम जनता से राटपति प्रधानमंत्री व सांसद के नाम पोस्ट कार्ड लिखवाये जावेगें इस कार्य के लिए मोटियार परिद नगर अध्यक्ष रमेशसिंह इंदा तथा जिला अध्यक्ष रघुवीरसिंह तामलोर को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें