गुरुवार, 26 जनवरी 2012

वाह! पुलिस... लुटेरे को ही लूट लिया

जालोर के रानीवाड़ा थाने के एएसआई ने ऐसी करतूत कर डाली जिससे पूरा पुलिस महकमा शर्मसार हो गया। इस एएसआई ने लूट के आरोपी से ही दो हजार रुपए की रिश्वत मांग ली और लुटेरे की तलाशी में मिले 1780 रुपए बतौर रिश्वत अपने पास रख लिए। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने उसे रंगे-हाथों पकड़ लिया, अब उसे मजिस्टे्रट के समक्ष पेश किया है।


एसीबी के डीआईजी संजीब कुमार नार्जारी ने बताया कि एएसआई शिवाराम ने कुछ समय पहले लूट के आरोपी अशोक कुमार को पकड़ा था। उसकी तलाशी में हाथघड़ी, मोबाइल और 2280 रुपए बरामद हुए थे। यह सामान मालखाने में जमा करने के बजाय एएसआई ने अपने पास रख लिए। इन सामान व रुपयों को लौटाने के लिए उसने अशोक कुमार से 2 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। एसीबी में शिकायत होने पर एएसआई को ट्रेप करने की योजना बनाई गई। जैसे ही अशोक रिश्वत के 2 हजार रुपए लेकर एएसआई के पास पहुंचा, एएसआई ने हाथघड़ी व मोबाइल के साथ 500 रुपए लौटाए और 1780 रुपए बतौर रिश्वत अपने पास रख लिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें