गुरुवार, 26 जनवरी 2012

"एक चांटे से आ जाएगा दिमाग ठिकाने"

"एक चांटे से आ जाएगा दिमाग ठिकाने"

रालेगण सिद्धी। अन्ना हजारे ने एक बार फिर विवादित टिप्प्णी की है। अन्ना ने कहा है कि जब
किसी व्यक्ति के भ्रष्टाचार सहन करने की ताकत खत्म हो जाती है तो उसके पास थप्पड़ के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं बचता।

आम आदमी की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई पर आधारित फिल्म "गली गली चोर है" देखने के बाद अन्ना ने कहा, जब किसी व्यक्ति के भ्रष्टाचार सहन करने की ताकत खत्म हो जाती है तो सामने कोई भी हो उसे एक थप्पड़ जड़ देने से सामने वाला का दिमाग सही हो जाता है। अब केवल यही रास्ता बचा है।

मंगलवार को अन्ना के लिए इस फिल्म का विशेष शो आयोजित किया गया था। गौरतलब है
कि अन्ना ने गत 24 नवंबर को केंद्रीय मंत्री शरद पवार को थप्पड़ पड़ने पर कहा था, बस एक ही मारा?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें