शुक्रवार, 20 जनवरी 2012

तनसिंह जयंती पोस्टर का विमोचन

तनसिंह जयंती पोस्टर का विमोचन





तनसिंह जयंती पोस्टर का विमोचन

जैसलमेर  तनाश्रम में गुरुवार को तनसिंह जयंती समारोह के पोस्टर का विमोचन किया गया। पंचायत समिति सम की प्रधान लक्ष्मीकंवर ने तनाश्रम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पोस्टर का विमोचन किया। मिडिया प्रभारी कंवराजसिंह चौहान ने बताया कि इस अवसर पर कार्यकर्ताओं की बैठक भी रखी गई। जिसमें समारोह के आयोजन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। संयोजक सवाईसिंह ने बताया कि शुक्रवार को सभी कार्यकर्ताओं द्वारा वाहन रैली निकाली जाएगी। जो राजपूत छात्रावास प्रांगण में संपन्न होगी। इस अवसर पर पार्षद खीमसिंह, मेघराजसिंह, आमसिंह, गिरवरसिंह, भंवरसिंह, सवाईसिंह, रेवंतसिंह, आमसिंह, कंवराजसिंह, तारेन्द्रसिंह, मालमसिंह, भगवानसिंह, गिरधरसिंह, केशरसिंह, रणवीरसिंह, पृथ्वीराजसिंह, राजूसिंह, गिरधरसिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें