शुक्रवार, 6 जनवरी 2012

रास्ता भटक कर गांव पहुंचे दो ड्राइवरों की पत्थरों से पीटकर हत्या

ठाणे. मुंबई में पिकनिक मनाने जा रहे एक बिजनेसमैन के दो ड्राइवरों को ग्रामिणों ने चोर समझ कर पत्थरों से पीट-पीटकर मार डाला। ये ड्राइवर रास्ता भटक कर एक गांव में पहुंच गए थे।


रिपोर्टों के मुताबिक घटना थाणे के नजदीक एक गांव की है। मुंबई के एक व्यापारी परिवार के पांच बच्चे तीन कारों में ड्राइवरों के साथ सवार होकर पिकनिक मनाने जा रहे थे। मुंबई से निकलते वक्त ये बच्चे अलग-अलग कारों में थे लेकिन रास्ते में पांचों बच्चे एक कार में सवार हो गए जबकि बाकी दो कारें ड्राइवर लेकर पीछे आने लगे।


ये लोग अपने फार्म हाउस पर पिकनिक मनाने जा रहे थे लेकिन ड्राइवर रास्ता भटक कर एक गांव में पहुंच गए। गांववालों ने ड्राइवरों को चोर समझकर पत्थर से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। होंडा सिटी और वेगन आर कार में रखा सामान भी ग्रामिणों ने लूट लिया।


इनोवा कार में सवार बच्चे किसी तरह वहां से बच कर निकले और परिजनों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दस ग्रामिणों को गिरफ्तार किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें