बेकाबू तिपहिया वाहन पलटा आठ घायल
बालोतरा। मेगा स्टेट हाइवे पर नेवाई सरहद में शनिवार शाम एक तिपहिया वाहन पलटने से आठ जने घायल हो गए। तीन महिलाओं की हालत नाजुक बताई जा रही है। सिमरखिया से रवाना हुआ एक तिपहिया वाहन शनिवार शाम मेगा स्टेट हाइवे से होते हुए पचपदरा की तरफ लौट रहा था। सरहद नेवाई में सड़क पर एक बच्चे को बचाने के प्रयास में चालक ने वाहन से संतुलन खो दिया। बेकाबू हुआ तिपहिया वाहन सड़क से उतरकर खaे में पलट गया।
हादसे में श्रीमती पेपो देवी पत्नी धनाराम निवासी पचपदरा, श्रीमती अणची देवी पत्नी पप्पूराम निवासी दूदवा, श्रीमती सजनी पत्नी चेतनराम निवासी दूदवा गंभीर घायल हुए, जबकि श्रीमती गीता देवी पत्नी मिश्रीमल निवासी उमरलाई, पदमाराम पुत्र मिसरीमल निवासी उमरलाई, ओमप्रकाश पुत्र धनाराम निवासी पचपदरा, कमला पत्नी मनोज निवासी दूदवा, मनोज पुत्र गेनाराम निवासी दूदवा मामूली घायल हुए।
घटना की सूचना मिलने पर पचपदरा थाने के एएसआई रेवंतसिंह राजपुरोहित व लजपतसिंह राजपुरोहित मय जाप्ता तथा बालोतरा से 108 एंबुलेंस के पायलट ओमप्रकाश माली व ईएमटी दिनेश पटेल ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर हैं।
हादसे में श्रीमती पेपो देवी पत्नी धनाराम निवासी पचपदरा, श्रीमती अणची देवी पत्नी पप्पूराम निवासी दूदवा, श्रीमती सजनी पत्नी चेतनराम निवासी दूदवा गंभीर घायल हुए, जबकि श्रीमती गीता देवी पत्नी मिश्रीमल निवासी उमरलाई, पदमाराम पुत्र मिसरीमल निवासी उमरलाई, ओमप्रकाश पुत्र धनाराम निवासी पचपदरा, कमला पत्नी मनोज निवासी दूदवा, मनोज पुत्र गेनाराम निवासी दूदवा मामूली घायल हुए।
घटना की सूचना मिलने पर पचपदरा थाने के एएसआई रेवंतसिंह राजपुरोहित व लजपतसिंह राजपुरोहित मय जाप्ता तथा बालोतरा से 108 एंबुलेंस के पायलट ओमप्रकाश माली व ईएमटी दिनेश पटेल ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें