शनिवार, 21 जनवरी 2012

बिना इन्टरनेट चलेगी रजनीकांत की वेबसाइट!

बिना इन्टरनेट चलेगी रजनीकांत की वेबसाइट!
कोलकाता। सुपरस्टार रजनीकांत पर आधारित यह बात एक जॉक लगे लेकिन एक ऎसी वेबसाइट लॉच की गई है जो इस अभिनेता पर समर्पित है और वह साइट बिना इंटरनेट कनेक्शन के चल सकती है। डबल्यु डबल्यु डबल्यु ऑल अबॉउट रजनीकांत डॉट कोम पर जाते ही एक मैसेज के जरिए स्वागत करता है। यह मैसेज आता है "रजनीकांत एक आम इंसान नहीं हैं" ये एक साधारण वेबसाइट नहीं है। ये रजनी की शक्ति से चलती है और इसमें वेबसाइट से जुड़ने के लिए इंटरनेट कनेक्शन को बंद करने की सलाह दी जाती है।

जब इंटरनेट बंद हो जाता है तभी इस वेबसाइट को जाकर देख सकते हैं। इस वेबसाइट पर रजनीकांत के शुरूआती करियर, उनकी फिल्मों के बारे में खबरें, पर्दे के पीछे हुए सीन और रजनीकाके चुटकुले जिसमें कहा गया है कि उनके लिए कुछ भी करना नामूमकिन नहीं है।

इस वेबसाइट को चलाने वाली कंपनी वेबचटनी के निदेशक गुरबख्श सिंह का कहना है किसी वेबसाइट को बिना इंटरनेट कनेक्शन के चलाने में रजनीकांत की बड़ी उपलब्घि है। साथ ही यह भी कहा कि वेबसाइट पर कई लोग आ रहे हैं और इसे हजारों की संख्या में हिट्स मिल रहे है और लोग फेसबुक और टि्वटर पर भी इस वेबसाइट के बारे में चर्चा कर रहे है। उन्होंने कहा कि कुछ टेस्ट के बाद हमने कोड को पता लगाया जिससे की इंटरनेट के बिना दुनिया की पहली वेबसाइट को चलाया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें