शुक्रवार, 20 जनवरी 2012

सडक सुरक्षा अभियान अपने परवान पर, छठे दिन 82 चालान काटें ।


सडक सुरक्षा अभियान अपने परवान पर, छठे दिन 82 चालान काटें । 

जैसलमेर जिले में वाहन दुर्घटनाओं के दृष्टिगत इस पर प्रभावी रोकथाम हेतु जिला पुलिस द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह का अभियान दिनांक 16 जनवरी से प्रारंभ किया गया हैं ।जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई,ने बताया कि : अभियान के छठे दिन यातायात शाखा जैसलमेर द्वारा 24, यातायात शाखा पोकरण द्वारा 10, पुलिस थाना जैसलमेर द्वारा 13, पुलिस थाना पोकरण द्वारा 04, पुलिस थाना सांकडा द्वारा 01, पुलिस थाना फलसूण्ड द्वारा 04, पुलिस थाना नोख द्वारा 01, पुलिस थाना रामग द्वारा 05, पुलिस थाना खुहडी द्वारा 03, पुलिस थाना मोहनग द्वारा 05, पुलिस थाना झिझनियाली द्वारा 05, पुलिस थाना सम द्वारा 02 तथा पुलिस थाना नाचना द्वारा 05 वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की जाकर चालान काटे गये । इस प्रकार सडक सुरक्षा अभियान के तहत छठे दिन पुरे जिले में कुल 82 वाहनों के चालान काटे गये । सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान इस अभियान में ओवरलोडिंग वाहन, नो पार्किग वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट पहने व तेज गति से वाहन चलाने वालें वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा मोटर वाहन एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही हैं, अभियान के चलते लोगों में यातायात व्यवस्था के प्रति सुधार साफ झलक रहा हैं तथा लोगों में खासकर हेलमेट के प्रति जागरुकता बी हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें