45 लाख रुपये मुल्य की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद एक गिरफ्तार
जैसलमेर जिला पुलिस द्वारा शराब तस्करो पर नकेल कसने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत पिछले सप्ताह जिला पुलिस द्वारा कि गई कार्यवाही के क्रम में आज फिर उससे भी बडी कार्यवाही करते हुऐ, पुलिस थाना नाचना क्षेत्र में पुलिस को अवैध अंग्रेजी शराब से भरे हुए एक भारी वाहन को पकडने में सफलता मिली हैं ।पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की शुक्रवार शनिवार को रात्री में एक ट्रक से 45 लाख रुपये मुल्य की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई हैं। जरिये मुखबिन सुचना के जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वृताधिकारी पोकरण श्री विपिन शर्मा के नेतृत्व में गौतम डोटासरा थानाधिकारी नाचना जैफाराम सउनि, सांगसिंह हैड कानि. ,अर्जूनराम कानि. 635 ,श्री श्रवणकुमार कानि. 488 ,श्री फरसाराम कानि. 679 जरिये सरकारी जीप आरजे 15 यूए 0270 चालक माणकराम कानि. 442 द्वारा पुलिस थाना नाचना के हल्खा क्षैत्र में आसकन्द्रा चौराहा पर दौराने नाकांबदी 12.30 पीएम पर पोकरण की तरफ से एक स्वीफ्ट कार व उसके पिछे एक ट्रक आता दिखाई दिया । नजदीक आने पर स्वीफ्ट कार को घेर कर रूकवाई । कार में एक व्यक्ति चलाता हुआ पाया । जिसका नाम पूछा तो घमण्डाराम पुत्र श्री जालाराम विश्नोई पंवार निवासी मालवाड़ा पुलिस थाना चितलवाना जिला जालौर होना बताया । कार के नम्बर आरजे 27 सीए 7541 पाये गये । कार को चैक करने पर कार में बीस कॉर्टून रॉयल स्टेज अग्रेजी शराब के पाये गये । तथा पिछे आई ट्रक को भी घेरकर रूकवाकर चैक की गई तो ट्रक में ड्राईवर श्यामलाल पुत्र. शेराराम जाति विश्नोई निवासी खोखरिया पुथा पिपाड जिला जोधपुर होना व ट्रक नम्बर आरजे 19 जीए 9297 को तिरफाल हटाकर चैक करने पर ट्रक की बॉडी में विभिन्न बा्रन्ड की अग्रेजी शराब के 950 कॉटून भरे हुवे पाये गये । पुछताछ करने पर उक्त अवैध अग्रेजी शराब पंजाब से लाना बताया हैं । जो उक्त अवैध अग्रेजी शराब मय स्वीफ्ट कार व ट्रक के जब्त किया व शराब तस्कर घमण्डाराम पुत्र जालाराम जाति विश्नोई थाना चितवाना जालोर व श्यामलाल को धारा 19/54 ,57 आबकारी अधिनियम तकत गिरफतार कर मुकदमा दर्ज किया गया । अनुसंधान जारी है।
अवैध रूप से शराब रखने व उसका परिवहन करने वाला गिरफतार
जैसलमेर रामगढ़ पुलिस ने अवेध शराब के परिवहन के जुर्म में एक जाने को गिरफ्तार किया हें पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की पुलिस थाना रामगढ़ के हल्खा क्षेत्र मेंजगदीशराम विश्नोई उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना रामग को मिली मुखबिर इत्तला अनुसार मन एसएचओ मय जाब्ता द्वारा कस्बा रामग़ से श्रीमति नाथी बेवा नेणूनाथ जाति जोगी निवासी रामग़ के रहवासी घर से अवैध अंग्रेजी शराब की 23 बोतलें बरामद कर अभियुक्ता को धारा 19/54 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया जाकर मुकदमा दर्ज किया। अभिुयक्ता श्रीमति नाथी को बाद अनुसंधान पेश न्यायालय की गया।
’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें