गुरुवार, 5 जनवरी 2012

चंडीगढ़ निर्मित 680 पेटी शराब पकड़ी

चंडीगढ़ निर्मित 680 पेटी शराब पकड़ी



पुलिस ने नाकाबंदी कर रुकवाया ट्रक, लकड़ी के बुरादे के नीचे छिपा कर रानीवाड़ा की ओर ले जाई जा रही थी शराब, देर शाम न्यायालय में पेश किया आरोपियों को

थाना बदलते ही चार बड़े मामले पकड़े
गौरतलब है कि पुलिस थाना मोदरान को रामसीन में स्थानांतरित करने के बाद पिछले तीन महीनों में तीन बड़ी वारदातों का खुलासा हुआ है, जबकि बुधवार को शराब का जखीरा बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार बीते नवंबर माह में रामसीन पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अंतर्राष्ट्रीय चोर वाहन गिरोह को पकड़ा। इसके बाद मोदरान में 20 लाख की लूट के आरोपी व रामसीन में एक साथ 7 दुकानों में हुई चोरी के आरोपियों को भीनमाल से पकड़ा था।



रामसीन



कस्बे की पुलिस ने बुधवार अल सवेरे कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी कर एक ट्रक से 680 पेटी चंडीगढ़ निर्मित लाखों रुपए की शराब बरामद की है।

एसपी राहुल बारहठ के निर्देशों पर अवैध शराब की धरपकड़ व तस्करी की रोकथाम को लेकर थानाधिकारी आनंदकुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम में शामिल हेड कांस्टेबल शराफत खान, कांस्टेबल नरपतलाल, शहजाद खान, लालाराम, डूंगरराम, रामनिवास, बुद्धाराम, शक्तिसिंह, रजाक खान, पारसाराम व खसाराम मीणा मय दल की ओर से कस्बे के पेट्रोल पंप के निकट बुधवार सवेरे करीब 4 बजे नाकेबंदी की गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली गई। जिसमें हरियाणा (चंडीगढ़) निर्मित 680 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने ट्रक चालक सिहा, रेवाड़ी (हरियाणा) निवासी ओमप्रकाश पुत्र रामकुमारसिंह राजपूत व मुकेश कुमार पुत्र रतीराम अहीर यादव को गिरफ्तार कर देर शाम भीनमाल कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस की ओर से फिलहाल आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।

इस तरह ले जा रहे थे शराब

थानाधिकारी आनंदकुमार ने बताया कि बुधवार तड़के नाकाबंदी के दौरान संदेह होने पर एक ट्रक को रुकवाया गया। इस दौरान ट्रक की तलाशी ली गई, जिसमें बाजरा व लकड़ी का बुरादा कट्टों में भरा हुआ था। इन्हीं कट्टों के नीचे शराब की 680 पेटियां भर रखी थीं। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे इस ट्रक को रानीवाड़ा की ओर ले जा रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें