शनिवार, 21 जनवरी 2012

जैसलमेर ....पुलिस न्यूज़ इनबॉक्स .. 21 जनवरी, 2012


सडक सुरक्षा अभियान अपने परवान पर, 58 चालान काटें । 


जैसलमेर जिले में वाहन दुर्घटनाओं के दृष्टिगत इस पर प्रभावी रोकथाम हेतु जिला पुलिस द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह का अभियान दिनांक 16 जनवरी से प्रारंभ किया गया हैं जिसके तहत छठे दिन यातायात शाखा जैसलमेर द्वारा 12, यातायात शाखा पोकरण द्वारा 10, पुलिस थाना जैसलमेर द्वारा 15, पुलिस थाना पोकरण द्वारा 01, पुलिस थाना रामग द्वारा 07, पुलिस थाना खुहडी द्वारा 02, पुलिस थाना सम द्वारा 02, पुलिस थाना नोख द्वारा 02, पुलिस थाना नाचना 02, पुलिस थाना मोहनग द्वारा 03 तथा पुलिस थाना सांगड द्वारा 02 वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की जाकर चालान काटे गये ।पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की  सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान इस अभियान में ओवरलोडिंग वाहन, नो पार्किग वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट पहने व तेज गति से वाहन चलाने वालें वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा मोटर वाहन एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही हैं तथा इसी के साथ उनसे समझाईस भी की जा रही हैं कि भविष्य में इन बातों को अपने कार्य व्यवहार में लेकर एक अच्छे नागरिक होने का परिचय दें। जिला पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की हैं कि वह भी इसमें पुलिस का सहयोग करें। जनता की जागरुकता उनकी भावी पी की बुनियाद तय करती हैं, आज जो व्यवहार वह लोग करेंगे वैसा ही कार्य उनके वारिस भी करेंगे । पुलिस द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं एवं अभियानों से जनता को ही सुविधाजनक यातायात व्यवस्था मिल पायेगी तथा दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लग पायेगा। । 




चोरो के विरूद्ध जिला पुलिस के अभियान मे तेजी 


मोबाईल टावरो की बैटरी चोरी का पर्दाफाश 


जैसलमेर हाल ही के दिनों में जिला जैसलमेर में चोरियो की वारदातो को देखते हुए मन पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला जैसलमेर के समस्त थानाधिकारियो/वृताधिकारियो को चोरियो का खुलाशा करने व चोरो को पकडने के लिए कडे निर्देश दिये गये तथा अलगअलग टीमो का गठन किया गया। उक्त गठित टीम द्वारा श्री विपिन शर्मा वृताधिकारी पोकरण के निर्देशन में रमेशकुमार थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ के दौरान काबलखाँ पुत्र श्री करीमखाँ जाति मुसलमान निवासी सोजियों की ाणी चाँधन पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर को टावरों से बेटरीयाँ चोरी करने के जुर्म में गिरफ्तार कर व चोरी का माल जिस वाहन से परिवहन किया गया, उस गाड़ी के चालक नबीबक्स उर्फ मगजी पुत्र श्री जेतेखाँ जाति मुसलमान कंधारी निवासी मदरसा रोड़ जैसलमेर को भी गिरफ्तार किया गया। उक्त मुल्जिमो से पूछताछ में और भी चोरीयाँ खुलने की सम्भावना है, अनुसंधान जारी है। 
पवन उर्जा कम्पनी में तार चोरी करने वाला 6 घण्टो में गिरफतार 
हाल ही के दिनों में जिला जैसलमेर में चोरियो की वारदातो को देखते हुए मन पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला जैसलमेर के समस्त थानाधिकारियो/वृताधिकारियो को चोरियो का खुलाशा करने व चोरो को पकडने के लिए कडे निर्देश दिये गये तथा अलगअलग टीमो का गठन किया गया। जिस पर श्री हेमसिंह सउनि पुलिस थाना रामग मय जाब्ते ने त्वरित गति से अनुसंधान करते हुऐ दिनांक 20.01.2012 को सुजलोन कम्पनी में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरो को पुलिस ने मुस्देदी का सबुत देते हुए मात्र 06 घंटो के अंतराल में ही चोर रोशन पुत्र रूपाराम नि0 नागपुऱ पु.था. रामग़ को गिरफतार कर तथा माल मसूलका जब्त किया। 


संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ पाये जाने पर 01 व्यक्ति गिरफतार 


जैसलमेर पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में हरीश उर्फ गुटका पुत्र तेजाराम प्रजापत उम्र 25 वर्ष निवासी खीया हाल गफूर भट्टा जैसलमेर को संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ पाया जाने पर श्री दुर्गाराम उनि पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर द्वारा धारा 41/109 सीआरपीसी में गिरफतार किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें