शनिवार, 21 जनवरी 2012

जालोर रानीवाड़ा सांचौर आहोर सायला जसवंतपुरा ....न्यूज इनबॉक्स.... 21 जनवरी 2012

लूट के आरोपी छह दिन के रिमाण्ड पर
 


जालोर। जीवाणा गांव में जालमपुरा रोड स्थित पेट्रोल पम्प पर लूट के छह आरोपियों को शुक्रवार को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपियों को छह दिन के रिमाण्ड पर सौंपा। बाद में पुलिस ने आरोपियों से मौका तस्दीक कराई। गौरतलब है कि जालमपुरा रोड पर 8 जनवरी को लूट हुई थी।

इस मामले में पुलिस में 19 जनवरी को रिड़मलसर निवासी पुखराज पुत्र गंगाराम मेघवाल, लोहावट निवासी खेराजराम पुत्र माणकराम जाट, अरटियावास दासोड़ी निवासी पवनकुमार उर्फ पपिया पुत्र किसनाराम जाट, चौहानों की बेरी रिड़मलसर भोजासर निवासी किशनाराम पुत्र हड़मानाराम जाट, राणेसर भोजासर निवासी ओमप्रकाश पुत्र पाबूराम मेघवाल, मोरिया लोहावट निवासी पप्पूराम पुत्र चौथाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया था। आरोपियों को अदालत ने छह दिन के रिमाण्ड पर भेज गया।

इन्होंने कहा
आरोपियों से लूट में प्रयुक्त छूरे, लाठी, दो मोबाइल व एक मोबाइल सिम बरामद नहीं हुई है। पूछताछ से कई वारदातें खुलने की भी संभावना है।
सुमेरसिंह, थानाधिकारी, सायला

दो आरोपी फरार
वारदात में शामिल दो आरोपी अभी फरार है। पुलिस के अनुसार जाखन ओसिया निवासी आनंदसिंह पुत्र संग्रामसिंह राजपूत व सिराणा निवासी लूणसिंह पुत्र नारायणसिंह राजपूत फरार है।

न्यायालय में कांस्टेबल के खिलाफ चालान

जालोर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रिश्वत के मामले में बागोड़ा थाने के कांस्टेबल के खिलाफ शुक्रवार को सेशन न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम जोधपुर में चालान किया। गौरतलब है कि 20 सितम्बर 2010 को बागोड़ा तहसील क्षेत्र के नरसाना निवासी हरिसिंह पुत्र हेमसिंह ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि बागोड़ा पुलिस थाने में उसके बेरे पर काश्त करने वाले घेवाराम के खिलाफ 107 की कार्रवाई चल रही है।

जिसमें पुलिस घेवाराम के भाई फौजाराम को पकड़ कर थाने ले गई। इस मामले में फौजाराम को छोड़ने के लिए कांस्टेबल छतरसिंह की ओर से ढाई हजार की रिश्वत मांगी जा रही है। इस पर ब्यूरो ने गोपनीय सत्यापन करवाकर कांस्टेबल को 21 सितम्बर 2010 को ढाई हजार की रिश्वत लेते ट्रेप किया। जांच में आरोप सत्य पाए जाने पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पाली ने शुक्रवार को जोधपुर न्यायालय में चालान पेश किया।

डिग्गी में डूबने से युवक की मौत

हाड़ेचा। सरवाना थाना क्षेत्र के बिछावाड़ी गांव की सरहद में डिग्गी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बिछावाड़ी गांव की सरहद में होथीगांव निवासी रमेशकुमार(19) पुत्र सोमाराम काली डिग्गी में स्नान कर रहा था। डिग्गी में पानी अधिक होने से वह उसमें डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें