शुक्रवार, 20 जनवरी 2012

बाडमेर, 20 जनवरी..आज की ताजा खबर.


 अल्पसंख्यक मामलात मंत्री खान विभिन्न 

स्थानों पर सेवा केन्द्र भवनों का लोकार्पण करेंगे


बाडमेर, 20 जनवरी। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक़्फ राज्यमंत्री अमीन खां जिले में विभिन्न स्थानों पर नवनिर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवनों का लोकार्पण करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक मामलात राज्यमंत्री खां 21 जनवरी को दोपहर 2.00 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर वाया बाडमेर देताणी पहुंचेगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे। वे 22 जनवरी को बाडमेर पंचायत समिति क्षेत्र में राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी के साथ प्रातः 11.00 बजे खडीन, दोपहर 1.00 बजे चाडी, 2.30 बजे धारासर व 3.30 बजे रतासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नवनिर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन का लोकार्पण करेंगे तथा रात्रि विश्राम देताणी करेंगे। खान 23 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे बूठिया, दोपहर 12.00 बजे कंटल का पार, दोपहर 2.00 बजे रामसर, 4.00 बजे चाडार मदरूप ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नवनिर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवनों का लोकार्पण करेंगे तथा रात्रि विश्राम देताणी करेंगे।

खान 24 जनवरी को चौहटन पंचायत समिति क्षेत्र में प्रातः 11.00 बजे भोजारिया, 1.00 बजे भाौभाला जेतमाल तथा 3.30 बजे नवातला जैतमाल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नवनिर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन का लोकार्पण करेंगे तथा रात्रि विश्राम देताणी करेंगे। वे 25 जनवरी को देताणी से दोपहर 3.00 बजे प्रस्थान कर सायं 6.00 बजे जालोर पहुंचेगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे। खान 26 जनवरी को प्रातः 9.00 बजे जालोर जिला मुख्यालय पर 63 वें गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे व समारोह में भारीक होंगे। तत्पचात जालोर से दोपहर 2.00 बजे प्रस्थान कर देताणी पहुच रात्रि विश्राम करेंगे।

खान 27 जनवरी को िव पंचायत समिति क्षेत्र में प्रातः 11.00 बजे जैसिन्दर, दोपहर 12.00 बजे तामलोर, 2.00 बजे खारची व तीन बजे रेडाना ग्राम पंचायत मुख्यालय तथा 28 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे बालासर, दोपहर 1.00 बजे नीमला, 2.00 बजे नागडदा तथा 3.00 बजे मोखाब कलां में नवनिर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन का लोकार्पण करेंगे तथा रात्रि विश्राम देताणी में करेंगे। इसके पचात वे 29 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे देताणी से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया आकस्मिक निरीक्षण

विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की, लेब टेक्नीाियन मिला अनुपस्थित


बाडमेर। स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा करने और चिकित्सकों व कर्मिकों की उपस्थिति देखने के लिए भाुक्रवार को विभाग की जिलास्तरीय टीम ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान विभाग के मुखिया सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन और एडिनल सीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह ने बायतु, बालोतरा, पचपदरा आदि एरिया में स्थित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों को जायजा लिया। अधिकारियों ने विभागीय लक्ष्यों की स्थिति देखी और अन्य रिपोर्ट भी खंगाली। भाुक्रवार को ब्लॉक स्तर पर भी उपस्थित एवं अनुपस्थित कर्मियों की जानकारी फोन के जरिए जुटाई गई। इस दौरान अनुपस्थित मिलने वाले कर्मियों के खिलाफ नोटिस जारी किए जाएंगे।

जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई ने बताया कि भाुक्रवार सुबह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन और अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में दो टीमों में बायतु, बालोतरा व सिवाणा ब्लॉक में निरीक्षण किया। सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने पचपदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कल्याणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, समदड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और अजीत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अजीत पीएचसी पर लैब टेक्नीाियन अनुपस्थित मिला, जिस पर उसके खिलाफ नोटिस जारी कर स्पिश्टकरण मांगा जाएगा। इसी तरह एडिनल सीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह ने कवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बायतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं ब्लॉक का निरीक्षण किया। टीम ने निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना, जननी िु सुरक्षा योजना, परिवार कल्याण, मातृ एवं िु स्वास्थ्य सहित अन्य योजनाओं पर विस्तृत समीक्षा की और रिकॉर्ड जांचा। अधिकारियों ने सभी चिकित्सकों एवं कर्मियों को आवंटित परिवार कल्याण, टीकाकरण एवं अन्य विभागीय लक्ष्यों की समीक्षा करते हुए उन्हें भातप्रतित लक्ष्य अर्जित करने के लिए निर्दोित किया। अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि लक्ष्य में किसी तरह की कोताही बरती गई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

तीन केंद्रों पर नसबंदी कैंप

बाडमेर। स्वास्थ्य विभाग की ओर से भाुक्रवार को तीन स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार कल्याण संबंधी नसबंदी िविरों का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन ने बताया कि भाुक्रवार को गडरा रोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, धोरीमन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जसोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नसबंदी िविर लगाए गए।




राजस्व मंत्री चौधरी आज नाकोडा आएगें

बाड़मेर, 20 जनवरी। राजस्व, उपनिवोन एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी आज नाकोडा आएगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी 21 जनवरी को प्रातः 830 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर प्रातः 9.30 बजे नाकोडा पहुंचेगे। जहां वे राश्ट्रीय चार्टर्ड एकाउन्टेंट सम्मेलन का भाुभारम्भ करेंगे तथा रात्रि विश्राम बाडमेर में करेंगे। वे 22 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे खडीन, दोपहर 1.00 बजे चाडी, 2.00 बजे धारासर व 3.30 बजे रतासर में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का उद्घाटन करेंगे तथा रात्रि विश्राम बाडमेर में करेंगे।

चौधरी 23 जनवरी को प्रातः 9.30 बजे बाडमेर से प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे रामजी का गोल पहुंचेगे तथा नर्मदा नहर से संबंधित किसानों की समस्याओं की सुनवाई करेंगे एवं किसान सम्मेलन में हिस्सा लेंगे तथा रात्रि विश्राम सांचोर में करेंगे। चौधरी 24 जनवरी को सांचोर में नर्मदा नहर परियोजना के कार्यो का निरीक्षण करने के बाद रात्रि विश्राम बाडमेर में करेंगे। वे 25 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे एमबीसी राजकीय महिला महाविद्यालय बाडमेर में संभाग स्तरीय राश्ट्रीय सेवा योजना सेमीनार के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके पचात वे जैसलमेर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

0-

अंहिसा सर्किल से लक्ष्मी बाजार

तक वन वे यातायात घोशित


बाडमेर, 20 जनवरी। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. वीणा प्रधान ने एक आदो जारी कर बाडमेर भाहर के अंहिसा सर्किल/स्टोन रोड से सदर बाजार, सब्जी मण्डी, लक्ष्मी बाजार तक वन वे यातायात घोशित किया है।

जिला मजिस्ट्रेट डॉ. प्रधान ने बताया कि बाडमेर भाहर में सब्जी मण्डी, सदर बाजार व लक्ष्मी बाजार की सडके संकडी होने से यातायात का भारी दबाव बना होने से यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु वन वे यातायात घोशित किया गया है। उन्होने बताया कि बाडमेर भाहर के अंहिसा सर्किल/ स्टोन रोड की तरफ से आने वाले तिपहिया/चारपहिया वाहन गांधी चौक, सदर बाजार, सब्जी मण्डी, लक्ष्मी बाजार तक जाने व सब्जी मण्डी से गांधी चौक आने वाले वाहनों पर रोक लगाते हुए प्रातः 9.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक वन वे यातायात घोशित किया गया है।

0-

सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना

जिला स्तरीय समिति का गठन


बाडमेर, 20 जनवरी। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की समीक्षा हेतु जिला कलक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने बताया कि जिला स्तरीय समिति में अधिाी अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, जोविविनिलि, सार्वजनिक निर्माण विभाग (जिले के समस्त खण्ड), मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अधिशी अधिकारी नगर पालिका (समस्त) व विकास अधिकारी पंचायत समिति(समस्त) सदस्य तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। उन्होने बताया कि उक्त समिति की बैठक सोमवार 23 जनवरी को दोपहर 12.00 बजे आयोजित की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें