शुक्रवार, 20 जनवरी 2012

बाड़मेर 20 जनवरी पुलिस...आज की ताजा खबर.

469 पव्वे देशी शराब बरामद


आबकारी पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त कर चालक को किया गिरफ्तार

आबकारी पुलिस दल ने गुरुवार को क्षेत्र के नेवरी-चारलाई सरहद पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी से 469 पव्वे देशी शराब बरामद किए। दल ने गाड़ी जब्त करने के साथ आरोपी चालक को गिरफ्तार किया। शराब के पव्वे जिस पर सरकारी शराब का लेबल चस्पा था।

आबकारी वृत्त निरीक्षक गजेन्द्रसिंह पुरोहित के नेतृत्व में गठित दल में जमादार ओमाराम, सिपाही रामरोशन यादव, तेजप्रतापसिंह, शिवलाल शामिल थे। मुखबीर की सूचना पर इस दल ने नेवरी-चारलाई सरहद पर स्कार्पियो गाड़ी न. आरजे 19 यूए 5366 को रोककर तलाशी ली। इस दौरान 10 कार्टन में 469 पव्वे देशी शराब मिली। इस पर पुलिस ने शराब बरामद करने के साथ गाड़ी को जब्त किया। इस दौरान गाड़ी चालक भोपालसिंह पुत्र बींजराजसिंह निवासी झंवर को गिरफ्तार किया गया। यह शराब जोधपुर के झंवर थाना क्षेत्र के आस पास से लाई जाने की बात कही जा रही है।

झूठे मामले दर्ज करवाने वालों से मुआवजा वसूलें : कलेक्टर

बाड़मेर अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों पर हो रहे अत्याचार के मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाए ताकि पीडि़त पक्ष को जल्द न्याय मिल सके। यह बात गुरुवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित अत्याचार संबंधी मामलों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर वीणा प्रधान ने कही। उन्होंने हिदायत दी कि छह माह से बकाया चल रहे अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकरणों पर जल्द कार्रवाई हो। साथ ही उन्होंने अनुसूचित जाति अत्याचार के मामलों में आरोपियों के अदालत में बरी होने के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने झूठे मामले दर्ज करवाने पर मुआवजा राशि ब्याज सहित वसूलने की हिदायत दी। कलेक्टर ने समिति के समक्ष रखे गए 20 प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई करने के साथ ही मुआवजा देने को कहा। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा सहित समिति सदस्य मौजूद थे।

धोखाधड़ी के मामले दर्ज

बालोतरा पुलिस थानांतर्गत धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज हुए हैं। पुलिस के अनुसार मीठूखां पुत्र अब्दुल रहीम खां ने मामला दर्ज करवाया कि निसार मोहम्मद पुत्र बरकत खां निवासी जसोल वगैरह 6 जनों ने षड्यंत्रपूर्वक उसकी जमीन का फर्जी इकरारनामा तैयार कर अपने नाम कराली। इसी तरह रामेश्वरी पत्नी स्वर्गीय बाबूलाल सोनी निवासी लक्ष्मी नगर बाड़मेर ने मामला दर्ज कराया कि मदनलाल पुत्र बाबूलाल सोनी निवासी पनघट रोड़ मोचीवाड़ा बालोतरा व हेमंत सांखला वरिष्ठ लिपिक नगरपालिका बालोतरा ने उसके पट्टाशुदा मकान को हड़पने की नीयत से षड्यंत्रपूर्वक उसके मकानों के फर्जी दस्तावेज बना फर्जी हस्ताक्षर कर प्लॉट का बेचान बताकर अपने नाम कर लिया।

हमले के चार आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर चौहटन थाने के मते का तला गांव में बुधवार को हुए जानलेवा हमले के चार आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार नारायणसिंह व रेमतसिंह दोनों पुत्र गगसिंह एवं पदमसिंह व पाबू सिंह दोनों पुत्र गुमानसिंह निवासी मते का तला को गिरफ्तार किया। चारों को शुक्रवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।

एसपी को दिया ज्ञापन: इधर जिला मुख्यालय पर जांगिड़ ब्राह्मण जिला महासभा बाड़मेर के अध्यक्ष हेमंत कुमार जांगिड़ ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस जानलेवा हमले से समाज में रोष व्याप्त है, इसमें न्याय दिलाया जाए।
हत्या का आरोपी रिमांड पर

बाड़मेर बुधवार को खडीयाली नाडी बांड में युवक की हत्या के आरोपी भाई को गुरुवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर दिया। पुलिस के अनुसार मोटरसाइकिल सवार रुकमणा राम (38) पुत्र धीमा राम जाट निवासी खडीयाली नाडी बांड की जीप में सवार होकर आए जगमाल राम पुत्र कालू राम, केहराराम पुत्र पूनमाराम, घमंडाराम पुत्र खुमाराम, खुमाराम पुत्र धीमा राम, अचला राम पुत्र जगमाल, खंगाराराम पुत्र कानाराम जाट निवासी बांड व भैराराम दूदवाल गोलिया जैतमाल व तीन अन्य ने लाठियों व सरियों के वार से उसकी हत्या कर दी। इस मामले में एक आरोपी मृतक के भाई खुमाराम पुत्र धीमा राम को पुलिस ने बुधवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

हत्या की आरोपी भाभी को जेल भेजा

बाड़मेर चौहटन थाना क्षेत्र के पोकरासर गांव में अपने 12 वर्षीय देवर को टांके में धक्का देकर मारने की आरोपी महिला को पुलिस रिमांड के बाद गुरुवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए। पुलिस के अनुसार हत्या की आरोपी महिला वरजूदेवी को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए।

हत्या का आरोपी रिमांड पर

बाड़मेर बुधवार को खडीयाली नाडी बांड में युवक की हत्या के आरोपी भाई को गुरुवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर दिया। पुलिस के अनुसार मोटरसाइकिल सवार रुकमणा राम (38) पुत्र धीमा राम जाट निवासी खडीयाली नाडी बांड की जीप में सवार होकर आए जगमाल राम पुत्र कालू राम, केहराराम पुत्र पूनमाराम, घमंडाराम पुत्र खुमाराम, खुमाराम पुत्र धीमा राम, अचला राम पुत्र जगमाल, खंगाराराम पुत्र कानाराम जाट निवासी बांड व भैराराम दूदवाल गोलिया जैतमाल व तीन अन्य ने लाठियों व सरियों के वार से उसकी हत्या कर दी। इस मामले में एक आरोपी मृतक के भाई खुमाराम पुत्र धीमा राम को पुलिस ने बुधवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें