शनिवार, 7 जनवरी 2012

बाड़मेर..बाड़मेर पुलिस आज की ताजा खबर. शनिवार, ७ जनवरी, 201२

 
12 को किया तड़ीपार

बाड़मेर  राजस्थान गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट बाड़मेर ने 12 को जिले से तड़ीपार (निष्कासित) करने के आदेश दिए।

एडीएम अरुण पुरोहित ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई पुलिस की ओर से चलाई जा रही है। इसी कार्रवाई के तहत बाड़मेर पुलिस की ओर से 12 गुंडों को जिले से तड़ीपार करने का इस्तगासा पेश किया गया था। इस पर हिंगोल सिंह पुत्र धनसिंह निवासी माहबार (सदर), मदनसिंह पुत्र शंकरसिंह निवासी चौहटन, चंदनसिंह पुत्र दीपसिंह धोनिया (चौहटन), कमल पुत्र तुलसी दास निवासी माहेश्वरी भवन के पीछे बाड़मेर (कोतवाली), मोहनपुरी पुत्र बाग पुरी निवासी शास्त्री नगर बाड़मेर (कोतवाली), हिंदूसिंह पुत्र रावतसिंह निवासी शास्त्रीनगर बाड़मेर (कोतवाली), गोविंद राम पुत्र टेकचंद निवासी नेहरू नगर बाड़मेर (कोतवाली), सुरेश कुमार पुत्र हंजारीमल निवासी सुभाष चौक बाड़मेर (कोतवाली), शंकरलाल पुत्र मोहनलाल निवासी चौहटन रोड बाड़मेर (कोतवाली), तुलसी दास पुत्र गेहीमल निवासी माहेश्वरी भवन के पीछे बाड़मेर (कोतवाली) व जितेंद्र पुत्र जवारा राम निवासी इंद्रा कॉलोनी बाड़मेर (कोतवाली) को बाड़मेर जिले से जैसलमेर जिले में निष्कासन किया गया है। वहीं रमेशकुमार पुत्र भीखाराम सांसी कॉलोनी बालोतरा को बाड़मेर से जोधपुर जिले में निष्कासित किया गया है। इन सभी को निष्कासन के दौरान संबंधित जिले की पुलिस को हाजिरी देनी होगी। उन्होंने अपील की कि बाड़मेर जिले से निष्कासित व्यक्ति कहीं घूमते पाए जाने पर संबंधित पुलिस व जिला पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें।


ट्रक से 79 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद

चालक गिरफ्तार, ट्रक गुजरात की तरफ जा रहा था
 
गुड़ामालानी (बाड़मेर) मेगा स्टेट हाइवे पर रामजी का गोल सरहद में शुक्रवार को संदेह के आधार पर पकड़े गए ट्रक में 79 कार्टन हरियाणा निर्मित अवैध शराब मिली। गुड़ामालानी थाना पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रक कब्जे में लिया और मामला दर्ज किया। पुलिस के अनुसार एसपी के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर से इत्तला मिली कि ट्रक नं. जी जे 2 यू 9294 में अवैध शराब गुजरात की ओर ले जा रहे हैं। सब इंस्पेक्टर राजू सिंह, हैड कांस्टेबल भला राम, भैराराम व कांस्टेबल पूनमचंद, मूलसिंह, भागीरथराम आदि ने रामजी का गोल पर नाकाबंदी कर ट्रक रुकवाकर तलाशी ली। ट्रक के केबिन व बॉडी के बीच बनाए गए खांचे में अंग्रेजी शराब के 79 कार्टन छिपाकर रखे मिले। पुलिस ने ट्रक चालक जोधाराम पुत्र खीमाराम विश्नोई निवासी कपासीया रणोदर (चितलवाना) को गिरफ्तार कर पूछताछ की। चालक ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि शराब गुजरात की किसी पार्टी को पहुंचानी थी।


दुष्कर्म का मामला दर्ज

सिणधरी सड़ा झुंड गांव में शुक्रवार दोपहर एक बजे मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार सडा झुंड निवासी एक नौ वर्षीय बच्ची लकडिय़ां लेने गई थी। इसी दौरान कस्बा निवासी युवक अमेदाराम ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची के चिल्लाने पर उसकी मां मौके पर पहुंची। बच्ची का सिणधरी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

तारों की चपेट में आया चारे से भरा ट्रक

राखीमोतीसरा गांव में शुक्रवार शाम ६.३० बजे चारे से भरा एक ट्रक झूलते बिजली के तारों की चपेट में आ गया। जिससे पूरे गांव में बिजली आपूर्ति बंद हो गई। मोतीसरा निवासी तगाराम बामणिया ने बताया कि डाबली से मोतीसरा होकर मोकलसर की ओर जा रहा ट्रक आरजे १९ जीए २६२८ बिजली के तारों की चपेट में आ गया। इससे गांव में बिजली आपूर्ति बंद होने के साथ ही गांव में बल्ब, ट्यूबलाइट सहित बिजली के उपकरण जल गए। ट्रक वाले की ओर से गलती मान लेने पर उसे ग्रामीणों ने छोड़ दिया। वहीं अधिकारियों के फोन बंद होने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो पाया।



चोरी का आरोपी गिरफ्तार

गहने बरामद, एक साल पहले मकान में सेंध लगाकर किया हाथ साफ






बालोतरा बालोतरा पुलिस दल की ओर से शुक्रवार को एक साल पूर्व हुई चोरी के मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से गहने बरामद किए। एएसआई शेराराम ने बताया कि रमजान खां पुत्र अलादीन खां निवासी पलीना लोहावट जोधपुर ग्रामीण को 3 जनवरी को मेड़ता सिटी से गिरफ्तार कर पीसी रिमांड पर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से पुलिस ने चोरी किए गए करीब १०-१५ तोला सोना व एक से डेढ़ किलो चांदी के गहने बरामद किए। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से 8 जनवरी 2011 को गांधीपुरा निवासी जगदीश पंवार व खेतेश्वर कॉलोनी निवासी गौतम ओस्तवाल के घर पर चोरी की गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें