हाइवे पर हादसा, पौन घंटे तक तड़पते रहे घायल
मोटरसाइकिल सवार दो युवक घायल, मौके पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने से तड़पते रहे
सांचौर क्षेत्र के धमाणा का गोलिया सरहद में नेशनल हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । पुलिस के अनुसार लुखु धोरिमन्ना निवासी प्रकाश पुत्र तगाराम मेघवाल और गमनाराम पुत्र भानाराम मेघवाल मोटरसाइकिल लेकर सांचौर से गांधव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसके कारण दोनों जने बुरी तरह घायल हो कर सड़क पर गिर पड़े। घटना स्थल पर दोनों के शरीर से काफी खून बहकर फैल गया। इस बीच हाइवे के दोनों ओर जाम भी लग गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी, लेकिन दोनों ही काफी देरी से पहुंचे। वहां से गुजर रहे एक युवक ने एक घायल को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया जबकि दूसरे को पुलिस ने पहुंचाया। दोनों को शहर के भंसाली अस्पताल में भर्ती किया गया।
तस्करी का आरोपी रिमांड पर
मुड़ी गांव के पास नाकेबंदी में गिरफ्तार हुआ था अफीम तस्करी का आरोपी, जालोर के आस पास के क्षेत्रों में होना था सप्लाई,
जालोर अफीम के आरोप में गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने चार दिन के रिमांड पर लिया है। इस आरोपी को पुलिस ने बुधवार को 670 ग्राम अफीम के दूध के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार बुधवार को मुखबिर की सूचना पर मुड़ी गांव में नाकेबंदी की गई। जिसके बाद युवक के कब्जे से 670 ग्राम अफीम का दूध बरामद कर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर सीआई दलपतसिंह भाटी के निर्देशन में मुडी गांव में नाकेबंदी की गई। जिस पर जागो की ढाणी रोहिया (लूणी) निवासी भोमाराम पुत्र गोकुलराम विश्नोई आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह भाग गया। पुलिस ने उसका पीछा किया और तलाशी ली। जिस पर आरोपी से 670 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया गया। कार्रवाई में एएसआई कुयाराम, कांस्टेबल हरीराम, योगेंद्र, करनाराम मौजूद थे।
श्मशान भूमि को लेकर हुआ विवाद
भीनमाल नगर के करड़ा मार्ग पर स्थित बालसंमद बाध की पाल पर घांची समाज की श्मशान भूमि को लेकर घांची समाज के दो गुटों में विवाद हो गया। दोनों ही गुटों की तरफ से गुरुवार को भीनमाल पहुंचे कलेक्टर व उपखंड अधिकारी को अलग-अलग ज्ञापन सांैपे। भाजपा पार्षद दिनेश चौहान व पारस घांची के नेतृत्व में करीब चार दर्जन से अधिक लोगों ने सौंपे ज्ञापन में बताया कि बालसमंद बांध की पाल के पास भील समाज व मेघवाल समाज की श्मशान भूमि के बीच घंाची समाज की बाल श्मशान भूमि आई हुई है।
जहां कई सालों से घांची समाज के बालकों की मौत होने पर दफनाया जाता था। इस भूमि पर अतिक्रमण की नियत से दो दिन पूर्व समाज के कुछ लोगों ने पत्थर की छींणे हटाकर कब्जा करने का प्रयास किया। जिसको लेकर समाज में काफी आक्रोश व्याप्त है। दूसरी तरफ जयंतीलाल व रेवाराम घांची के नेतृत्व में करीब दर्जनभर लोगों ने ज्ञापन सौंपकर बताया कि इस भूमि को बाल श्मशान भूमि के आड में हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि समाज की श्मशान भूमि नीलकंठ महादेव मंदिर के सामने आई हुई है।
अस्पताल परिसर में एक की मौत
जालोर शहर के राजकीय अस्पताल परिसर में गुरुवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार दोपहर करीब ढाई बजे सूरजपोल निवासी चंपाराम पुत्र मगाराम मीणा राजकीय अस्पातल परिसर में स्थित चाय की होटल के पास एक बेंच पर लेटा हुआ था। काफी देर तक कोई आहट होती न देख होटल व्यवसायी ने उसे जगाया तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी थी। जिस पर उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी, लेकिन उन्होंने शव ले जाने से इन्कार कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक टी.बी. की बीमारी से ग्रसित था और उसके परिवार में अन्य कोई नहीं था। ऐसे में शव को नगरपालिका को सुपुर्द किया गया। इसके बाद देर शाम एएसआई इंदाराम, कांस्टेबल गिरधारीसिंह व पालिकाकर्मियों की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार किया गया।
युवती के साथ ज्यादती का मामला दर्ज
आहोर पुलिस थाने में पादरली गांव की एक महिला ने उसकी अविवाहित पुत्री के साथ दो युवकों द्वारा बंधक बनाकर ज्यादती करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार पादरली गांव निवासी महिला ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी अविवाहित पुत्री को बहला फुसलाकर पाली के हरीजन बस्ती निवासी मोहित पुत्र रतनलाल व विजय पुत्र श्रवण कुमार पाली ले गए। जहां पर बंद कमरे में दोनो युवकों ने उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें