मंगलवार, 31 जनवरी 2012

मादक वस्तुओ के तस्करो के विरूद्ध बडी कार्यवाही 18 ग्राम 600 मिली ग्राम स्मैक बरामद


अवैध रूप स्मैक रखने वाले गिरफतार 


मादक वस्तुओ के तस्करो के विरूद्ध बडी कार्यवाही 


18 ग्राम 600 मिली ग्राम स्मैक बरामद 

जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने मादक पदार्थो के तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही कर बड़ी मात्र में स्मेक बरामद करने में सफलता हासिल की हें ,जिला पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिला जैसलमेर में अवैध रूप से मादक पदार्थ रखने वालो के विरूद्ध की जाने वाली कार्यवाही के क्रम में पुलिस को तब बडी कामयाबी हाथ लगी जब मंगलवार को मुखबीर की विश्वसनीय सूचना पर श्री विरेन्द्रसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर के नेत्त्व में उनकी टीम श्री चिमनाराम उ.नि. मय श्री डामराराम सउनि, श्री प्रेमशंकर मुआ 67, कानि0 माधोसिंह नं0 219, गोपालसिंह नं0 408, विक्रमसिंह नं0 580 चालक श्री अकबरखां नं0 526 के द्वारा नीरज रोड़वेज बस स्टेण्ड जैसलमेर पर अभियुक्त सुनील उर्फ सुदशर्न पुत्र मोहनलाल जाति विश्नोई (खिलैरी) उम्र 20 साल नि0 मगरा नगर हाणिया पुलिस थाना औसिया जिला जोधपुर के कब्जा से बिना वैद्य लाईसेंस व परमिट अवैध मादक पदार्थ स्मैक 18 ग्राम 600 मिली ग्राम बरामद कर एन.डी.एण्ड पी.एस. एक्ट तहत गिरफतार किया जाकर अनुसंधान जारी हैं। उक्त मादक पदार्थ कहां व किससे लाया गया इस सम्बन्ध में पुछताछ जारी हैं। ज्ञात रहे आज दिनांक 31.01.2012 को मुखबीर की विश्वसनीय सूचना पर श्री चिमनाराम उ.नि. मय श्री डामराराम सउनि, श्री प्रेमशंकर मुआ 67, कानि0 माधोसिंह नं0 219, गोपालसिंह नं0 408, विक्रमसिंह नं0 580 चालक श्री अकबरखां नं0 526 के नीरज रोड़वेज बस स्टेण्ड जैसलमेर पर अभियुक्त सुनील उर्फ सुदशर्न पुत्र मोहनलाल जाति विश्नोई (खिलैरी) उम्र 20 साल नि0 मगरा नगर हाणिया पुलिस थाना औसिया जिला जोधपुर के कब्जा से बिना वैद्य लाईसेंस व परमिट अवैध मादक पदार्थ स्मैक 18 ग्राम 600 मिली ग्राम बरामद की जाकर अपराध सं0 37 दिनांक 31.01.12 धारा 8/21 एन.डी.एण्ड पी.एस. एक्ट 1985 पुलिस थाना जैसलमेर में पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान जारी हैं। उक्त मादक पदार्थ कहां व किससे लाया गया इस सम्बन्ध में पुछताछ जारी हैं। 


अवैध रूप से कारतूस रखने एवं उनका परिवहन करने वाला गिरफतार 


जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने अवेध कारतूस के साथ एक जाने को गिरफ्तार किया 
 पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता विश्नोई के निर्देशनुसार अवैध रूप हथियार रखने वालो के विरूद्ध की जाने वाली कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 31.01.12 को मुखबीर की सूचना अनुसार श्री शोभसिंह सउनि मय जाब्ता द्वारा होटल सुदशर्न जैसलमेर के सामने मुल्जिम रिछपालसिंह पुत्र अमरसिंह जाति विश्नोई उम्र 24 साल नि0 विष्णुनगर पुलिस थाना बिलाड़ा जिला जोधपुर के कब्जा से बिना अवे़द्य लाईसेंस के दो जिन्दा कारतूस ज्ञण्थ्ण 7ण्65 मार्का के बरामद आम्र्स एक्ट के तहत गिरफतार किया गया। अनुसंधान जारी है। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें