'पति चुराने वाली महिला' के सेक्स टेप ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी

इंटरनेट पर इन दिनों एक हाउसवाइफ डेनियल स्टॉब का सेक्स टेप काफी चर्चित हो रहा है। न्यूजर्सी की रहने वाली डेनियल वर्ष 1980 में सेक्स और ड्रग्स के कारण काफी चर्चा में रही थी, जिसे उन्होंने बाद में स्वीकार भी किया था।
बाद में 1986 में डेनियल ने ड्रग्स सेवन की अपनी आदत को स्वीकार किया और उन्हें पुनर्वसन केंद्र भी भेजा गया। चौंकाने वाली बात यह है कि पुनर्वसन के समय के दौरान भी डेनियल ने वेश्यावृत्ति करने और 19 बार अवैध तरीके से सेक्स करने की बात स्वीकारी।

डेनियल चर्चा में उस वक्त आई, जब वर्ष 2009 में उन्हें टेलीविजन रियलटी शो 'द रियल हाउसवाइफ ऑफ न्यूजर्सी' का कास्ट मेंबर चुना गया। इस शो में डेनियल को 'पति चुराने वाली महिला' का खिताब दिया गया।

टिप्पणियाँ