शनिवार, 10 दिसंबर 2011

हां, मुझे सीबीआई ने पीटा-महिपाल

हां, मुझे सीबीआई ने पीटा-महिपाल

जोधपुर। सीबीआई मामलों की विशेष अदालत ने भंवरी प्रकरण में गिरफ्तार पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा व परसराम विश्नोई की हिरासत अवधि 12 दिसम्बर तक बढ़ाते हुए भंवरी के पति अमरचन्द को 14 दिसम्बर तक सीबीआई रिमाण्ड पर भेज दिया। अदालत में मदेरणा के अधिवक्ता जगमालसिंह चौधरी ने सीबीआई पर प्रताड़ना का आरोप लगाया।

मजिस्ट्रेट ने मदेरणा से पूछा कि क्या आपके साथ मारपीट हुई? जवाब में मदेरणा ने हामी भरी। मजिस्ट्रेट के सवालों पर वे बोले, दिल्ली में सीबीआई ने पीटा था। अमरचंद के वकील मनीष व्यास ने आरोप लगाया कि सीबीआई ने अमरचंद के भागने की कहानी रची और पैर की हड्डी तोड़ दी। करीब 24 घंटे बाद उसे गिरफ्तार बताया गया है।

घर का खाना खाएंगे
कोर्ट ने मदेरणा को हिरासत के दौरान घर का खाना खिलाने की अनुमति दी है। मदेरणा की पत्नी व बेटी को खाना पहुंचाने की इजाजत दी गई है।

आवाज के नमूने लेने पर सुनवाई 12 को
शहाबुद्दीन और सोहनलाल की आवाज के नमूने लेने के निचली अदालत के आदेश पर रोक 13 दिसम्बर तक बढ़ाते हुए उच्च न्यायालय ने सुनवाई की अगली तिथि 12 दिसम्बर मुकर्रर की है।

अब अजा-जजा अदालत करेगी सुनवाई
शहाबुद्दीन, सोहनलाल व बलदेव की न्यायिक हिरासत अवधि भी 16 दिसम्बर तक के लिए बढ़ा दी। इस प्रकरण को अजा-जजा मामलों की विशेष अदालत में भेज दिया गया है।

मलखान-लाखाराम तलब
सीबीआई ने शुक्रवार को भंवरीदेवी के कार चालक फारूख, पीपाड़ शहर स्थित राज रेस्टोरेन्ट के कैशियर दिनेश, कार मैकेनिक जाकिर, शहाबुद्दीन को पनाह देने वाले फलोदी के इलियास व कुछ अन्य से पूछताछ की। निलम्बित उप निरीक्षक लाखाराम व विधायक मलखान को पूछताछ के लिए तलब किया। उधर, चूना भट्टा मालिक पीपाड़ निवासी गोरधनराम चौधरी 10 दिन से गायब है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें