मिनी ट्रक ने ट्रेलर को मारी टक्कर, ड्राइवर सहित तीन मरे
बाड़मेर सिणधरी क्षेत्र के पांयला गांव में मेगा हाइवे पर गुरुवार देर रात ब्रेकर पार कर रहे ट्रेलर को पीछे से आ रहे मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर समेत तीन जनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक भाग छूटा। घटना के दो घंटे बाद सिणधरी पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया।
मेगा हाइवे पर पांयला कला गांव के पास गुरुवार रात्रि 11 बजे ब्रेकर क्रॉस कर ट्रेलर सिणधरी की तरफ जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे मिनी ट्रक ने ट्रेलर को टक्कर मार दी। ट्रक तेज गति में होने से ड्राइवर उम्मेदसिंह (31)पुत्र भोजरासिंह निवासी खिंयासरिया देचू, सह चालक कालूसिंह(22) पुत्र भोजराजसिंह निवासी खिंयासरिया देचू व श्रमिक भींयाराम (35)पुत्र चिमनाराम जाट निवासी बूठ जेतमाल धोरीमन्ना की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर सिणधरी पुलिस दल मौके पर पहुंची। इस बीच ट्रेलर चालक गाड़ी को भगा ले गया। सीएचसी सिणधरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
टोल प्लाजा पर पकड़ा ट्रेलर. दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक गाड़ी भगा ले गया। भूंका भगतसिंह के पास स्थित टोल प्लाजा पर पुलिस ने चालक संदीपसिंह निवासी चाडवाल पंजाब को गिरफ्तार कर ट्रेलर को जब्त कर लिया।
यूं पकड़ में आया: मिनी ट्रक के ट्रेलर में घुसने के बाद ट्रेलर चालक तो पहले भी भाग गया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर ट्रेलर नहीं था। लेकिन हादसे के दौरान ट्रेलर के पीछे लगी नंबर प्लेट नीचे गिर गई थी। इसके आधार पर पुलिस ने टोल प्लाजा को सूचना दी। जिस पर ट्रेलर पकड़ में आ गया।
एक घंटे तक तड़पते रहे घायल
हादसे के बाद ट्रक के केबिन में फंसे घायल करीब एक घंटे तक जिंदगी व मौत से जूझते रहे। हाइवे से गुजर रहे वाहन चालकों ने भी घायलों की सहायता की हिम्मत नहीं जुटाई। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक काफी देर हो चुकी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें