नन्हों पर भारी सुबह की पारी
बालोतरा साल के सबसे ठंडे दिन 22 दिसंबर को सर्द हवाओं ने अपना असर दिखाया। दिन भर चले सर्द हवाओं के दौर ने आमजन को कंपकंपाया। गर्म लिबास से लदे शहरवासी धूप में खड़े रहकर सर्दी से बचने का जतन करते नजर आए। सर्द हवाओं से सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित हुए। स्कूलों में परीक्षा देते बच्चे स्वेटर व शॉल ओढ़े प्रश्न पत्रों को हल करने में जुटे नजर आए। वहीं चाय व नमकीन की थडिय़ों पर शहरवासियों ने गर्म चाय की चुस्कियां लेकर सर्दी भगाने का प्रयास किया। गुरुवार को सुबह शुरू हुआ सर्द हवाओं का दौर देर शाम तक जारी रहा। सर्दी का प्रभाव बढऩे से लोगों की गतिविधियां व दिनचर्या प्रभावित हो रही हैं।
सुबह से ही चली बर्फानी हवाएं, धुप रही बेअसर, दोपहर तक छाई रही धुंध

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें