सवाल कीजिए, फेसबुक परजवाब देगी भंवरी!
सीबीआई व दुनिया की नजर में भले ही बहुचर्चित एएनएम भंवरी देवी लापता हो, लेकिन सोशियल नेटवर्क साइट फेसबुक पर वह हर समय उपलब्ध है, बल्कि यूजर्स के सवालों के जवाब भी दे रही है! हम बात कर रहे हैं फेसबुक पर भंवरी की बनी प्रोफाइल की, जिसे इस साइट के यूजर्स न केवल पसंद कर रहे हैं, बल्कि उसके संदेशों पर कमेन्ट्स भी कर रहे हैं। इस प्रोफाइल पर भंवरी के अलग-अलग एंगल्स के फोटो के साथ ही मीडिया में दिखाए गए वीडियो भी हैं तथा लोगों के कमेन्ट्स भी।
रोचक ढंग से बनाई गई इस प्रोफाइल में किसी को भी फ्रेंड के नाते नहीं जोड़ा गया है। इस प्रोफाइल पर अलग-अलग पोल के माध्यम से दोषी लोगों के बारे में सवाल भी पूछे गए हैं। हालांकि अधिकांश लोगों ने भंवरी को ही इस प्रकरण में दोषी माना है और दूसरा नम्बर पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा का है। बहुचर्चित एएनएम के अपहरण कांड के बाद से ही चर्चा में आई इस प्रोफाइल पर भंवरी के संदेशों के माध्यम से राजनेताओं पर प्रहार किया गया है।
"प्लीज मुझे न्याय चाहिए"
मंगलवार को इस प्रोफाइल पर भंवरी देवी के नाम से एक संदेश साझा किया गया, जिसमें वह न्याय की गुहार कर रही है। इस पर यूजर्स ने बाकायदा कमेन्ट्स भी किए हैं। यह संदेश कुछ इस प्रकार है-"मैं मर गई हूं, पर प्लीज मुझे न्याय चाहिए। क्या भारत में इंसाफ होगा। प्लीज कमेन्ट्स, वाट यूं थिंक यूजर्स।"
...तो पहेली बनकर रह जाएगी
इसी साइट के एक यूजर ने इस पर कमेन्ट किया कि न्याय तो ऊपर वाले के हाथ में है। अगर तू सही है तो जरूर न्याय मिलेगा, अगर तू गलत थी तो एक पहेली बनकर रह जाएगी।
सीबीआई व दुनिया की नजर में भले ही बहुचर्चित एएनएम भंवरी देवी लापता हो, लेकिन सोशियल नेटवर्क साइट फेसबुक पर वह हर समय उपलब्ध है, बल्कि यूजर्स के सवालों के जवाब भी दे रही है! हम बात कर रहे हैं फेसबुक पर भंवरी की बनी प्रोफाइल की, जिसे इस साइट के यूजर्स न केवल पसंद कर रहे हैं, बल्कि उसके संदेशों पर कमेन्ट्स भी कर रहे हैं। इस प्रोफाइल पर भंवरी के अलग-अलग एंगल्स के फोटो के साथ ही मीडिया में दिखाए गए वीडियो भी हैं तथा लोगों के कमेन्ट्स भी।
रोचक ढंग से बनाई गई इस प्रोफाइल में किसी को भी फ्रेंड के नाते नहीं जोड़ा गया है। इस प्रोफाइल पर अलग-अलग पोल के माध्यम से दोषी लोगों के बारे में सवाल भी पूछे गए हैं। हालांकि अधिकांश लोगों ने भंवरी को ही इस प्रकरण में दोषी माना है और दूसरा नम्बर पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा का है। बहुचर्चित एएनएम के अपहरण कांड के बाद से ही चर्चा में आई इस प्रोफाइल पर भंवरी के संदेशों के माध्यम से राजनेताओं पर प्रहार किया गया है।
"प्लीज मुझे न्याय चाहिए"
मंगलवार को इस प्रोफाइल पर भंवरी देवी के नाम से एक संदेश साझा किया गया, जिसमें वह न्याय की गुहार कर रही है। इस पर यूजर्स ने बाकायदा कमेन्ट्स भी किए हैं। यह संदेश कुछ इस प्रकार है-"मैं मर गई हूं, पर प्लीज मुझे न्याय चाहिए। क्या भारत में इंसाफ होगा। प्लीज कमेन्ट्स, वाट यूं थिंक यूजर्स।"
...तो पहेली बनकर रह जाएगी
इसी साइट के एक यूजर ने इस पर कमेन्ट किया कि न्याय तो ऊपर वाले के हाथ में है। अगर तू सही है तो जरूर न्याय मिलेगा, अगर तू गलत थी तो एक पहेली बनकर रह जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें