अवैध रूप पर डोडा पोस्ट को बैचने वाला गिरफतार
मुलजिम दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर
जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने आज एक दूकानदार को अवेध रूप से डोडा पोस्ट बेचते हुए गिरफ्तार किया .पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई ने बताया की पुलिस थाना फलसुण्ड में जरिये मुखबिर इतिला मिली कि रावताराम पुत्र खेताराम जाति जाट निवासी रातडिया अपनी रातडिया बस स्टेण्ड पर स्थित सब्जी की दूकान में अवैध रूप से डोडापोस्त बैचने का धंधा करता है तथा अभी भी उसके पास डोडापोस्त भारी मात्रा में मिल सकती हैं। उक्त इतिला पर श्री मांगीलाल उनि थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड मय हैड कानि0 जुगताराम, बांकसिंह तथा ड्राईवर प्रेमाराम द्वारा रातडिया बस स्टेण्ड पहॅूच रावताराम की दूकान पर दबिश देकर दूकान की तलाशी ली जिस पर रावताराम की दूकान में रखे अवैध डोडापोस्त 09 किलोग्राम बरामद किया जाकर मुलजिम रावताराम धारा 8/15 एनडी एण्ड पीएस एक्ट के तहत गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया जहॉ से मुलजिम को 02 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया पुछताछ जारी हैं तथा मुकदमे का अग्रिम अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा कर रहे है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें