दो माह पूर्व चोरी की गई बोलेरो गाडी बरामद एवं मुलजिम पुलिस गिरफ्त में
जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने दो माह पूर्व चोरी गयी एक बोलेरो जीप बरामद करने के साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हें .पुलिस कप्तान ममता विश्नोई ने बताया की वाक्यात मुकदमा हाजा इस प्रकार है कि दिनांक 05.11.11 को प्रार्थी श्री आमदखां पुत्र श्री मोसनखां जाति मुसलमान उम्र 20 साल नि0 सुकालिया पुलिस थाना बीजराड़ जिला बाड़मेर ने हाजर थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट वदी मजमून की पेश की कि मैंने एक बंद बॉडी बोलेरो गाड़ी नं0 त्श्र 04 ज्। 1358 बरंग सफेद 04 माह पूर्व पारसमल सेठ निवासी जैसार से खरीदी थी जिसकी किमत पेटे एक लाख ग्यारह हजार रूपय किश्त तथा बाकि की रकम के लिये प्रतिमाह तैरह हजार रूपये किश्त तय की हुई है जो मैं हर माह भर रहा हूं । गाड़ी के कागजात अभी पारसमल के नाम ही हैं मैं गाड़ी चौहटन टैक्सी स्टेण्ड पर खड़ी रखता हुं। किराया मिलने पर संवारी को छोड़ने जाता हुं । दिनांक 02.11.11 को शाम के करीब 07.00 बजे चौहटन टैक्सी स्टेण्ड पर दो व्यक्ति मेरे पास आये व गागरिया चलने का कहा जिस पर मैं किराये से उक्त दोनों व्यक्तियों को बीजराड़ होते हुए गागरिया छोड़ने गया मुझे 600/ रूपये किराया दिया उन्होने मुझे यह भी कहा कि कल जैसलमेर चलना हैं तुम्हारा नम्बर दो हम फोन कर देगें तब मैंने मेरे मोबाईल नं0 9660186798 उन्हे दिये। दिनांक 03.11.11 को उन्होने मुझे फोन कर जैसलमेर चलने का कहा मैंने मेरे घर काम होने से मना कर दिया। कल दिनांक 04.11.11 को सुबह करीब 09.00 बजे उनका फोन आया कि आज जैसलमेर चलना हैं हमारी ट्रक फाईनेंस वालों ने पकड़ी हैं जो छुड़ावानी हैं जिस पर मैं करीब 11.00 बजे मेरी गाड़ी लेकर गागरिया आया जहां पर उक्त दोनों व्यक्ति मिले तथा मुझे गाड़ी लेकर जैसलमेर चलने का कहा तब मैं उक्त दोनों व्यिक्तयों को गाड़ी में बिठाकर जैसलमेर के लिये रवाना हुआ जैसलमेर से पहले डाबला पहुंचने पर उन्होने मुझे कहा कि गाडी बासनपीर खड़ी हैं इसलिये डाबला से कच्चे रास्ते ग्रेवल सड़क चलना हैं तब उक्त रास्ते रवाना हुए। डाबला से करीब 34 किलो मीटर बासनपीर की तरफ पहुंचे कि पैशाब करने के लिये मैंने मेरी गाड़ी रोकी तथा मैं पैशाब करने के लिये सड़क से कुछ दूरी पर गया पैशाब कर रहा था। इसी दौरान उक्त दोनों व्यक्ति मेरी गाड़ी को रवाना कर चोरी कर ले गयें गाड़ी के डेस्क में रखा मेरा मोबाईल व आठ हजार रूपये नगद चोरी कर भाग गये। जिस पर मन पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त गाडी एवं गाडी के चारो को पकडने के लिए जिला स्तर पर टीमो का गठन किया तथा मुल्जिमानों बलकरनजीतसिंह उर्फ बिटु व धर्माराम की तलाश राजस्थान, गुजरात राज्य में की गई। दौराने तलाश श्री चिमना राम उनि मय जाब्ता को जरिये मुखबीर सूचना पर बलकरनजीतसिंह उर्फ बिंटु पुत्र मेधा सिंह जाति राजपूत कच्छप नि0 गड़ी कानगो पुलिस थाना बलाचोर तह0 बलाचोर जिला नवाशहर पंजाब को दिनांक 06.12.11 को दस्तयाब किया जिसके कब्जा से एक पिस्टल व कारतुस बिना लाईसेंस के मिलने पर गिर0 कर अपराध सं0 412/11 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट पंजीबद्ध कर मुल0 को उक्त प्रकरण में जे.सी करवाया जिसने पुछताछ पर प्रकरण हाजा की वारदात धर्माराम पुत्र देवा राम जाति जाट नि0 जाखडो की ाणी गा्रम रतासर पुलिस थाना बीजराड तह0 चोहटन जिला बाडमेर के साथ मिलकर करना स्वीकार किया। जिस पर दिनांक 08.12.11 को मुल0 बलकरनजीतसिंह को जरिये प्रोडेक्शन वारंट प्राप्त कर बाद पुछताछ प्रकरण हाजा में गिरफ्तार किया एवं बलकरनजीतसिंह की सुचना पर धर्माराम को तलाश कर दस्तयाब किया एवं बाद पुछताछ धर्माराम द्वारा प्रकरण हाजा की वारदात बलकरनजीतसिंह के साथ मिलकर करना स्वीकार करने पर गिरफ्तारी अमल में लाई गई। प्रकरण हाजा के माल मसरूका बाबत बंद बॉडी बोलेरो गाड़ी रजिस्ट्रेशन नम्बर आर.जे 04 टीए 1358, कीमतन चार लाख पचास हजार रूप्ये की बरामद की गई। दोनो मुल्जिमानो द्वारा वाहन किराये पर लेकर आना एवम सरहद बासनपीर मे कच्चे रास्ते पर चालक प्रार्थी आमद खां के लधुशंका के लिये नीचे उतरने पर पिछे मुल्जिमानो द्वारा दोपहर करीब 2.00 बजे वाहन को स्टार्ट कर चोरी कर ले जाने का प्रयास करने व प्रार्थी द्वारा वाहन नही ले जाने देने हेतु चाबी निकालने का प्रयास करने पर मुल्जिम बलकरणजीत सिंह द्वारा पिस्टल निकाल कर जान से मारने की धमकी देने पर चालक के भाग जाने के बाद वाहन को चोरी कर ले जाना जुर्म धारा 382 भादस प्रमाणित है। हर दोनो मुल्जिमान न्यायिक अभिरक्षा में है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें