चतुराराम का दावा,भंवरी को गाड़ा गया था
जोधपुर। एएनएम भंवरी देवी की हत्या कर दी गई है। उसे किसी अज्ञात स्थान पर गाड़ दिया गया है। यह कहना है कि सांसी समाज के प्रदेशाध्यक्ष चतुराराम का। हालांकि सीबीआई ने इसकी पुष्टि नहीं की है। एक निजी चैनल ने चतुराराम के हवाले से यह खबर दी है। चतराराम के इस खुलासे से मामले में नया मोड़ आ गया है क्योंकि सीबीआई अभी तक इसका खुलासा नहीं कर पाई है कि भंवरी देवी की हत्या हो गई या नहीं।
पहले भी इस तरह की खबरें आई थी कि भंवरी को चूने के भट्टे में डाल दिया गया था। सीबीआई ने संदेह के आधार पर चूने के भट्टों की तलाशी भी ली थी। चतराराम ने गुरूवार को खुलासा किया था कि भंवरीदेवी के पति अमरचन्द नट ने ही अभियुक्त सोहनलाल विश्नोई से 10 लाख रूपए में अपनी पत्नी के अपहरण का सौदा किया था। सोहन ने इसके एवज में अमरचंद को 50 हजार रू.अग्रिम दिए थे।
जोधपुर। एएनएम भंवरी देवी की हत्या कर दी गई है। उसे किसी अज्ञात स्थान पर गाड़ दिया गया है। यह कहना है कि सांसी समाज के प्रदेशाध्यक्ष चतुराराम का। हालांकि सीबीआई ने इसकी पुष्टि नहीं की है। एक निजी चैनल ने चतुराराम के हवाले से यह खबर दी है। चतराराम के इस खुलासे से मामले में नया मोड़ आ गया है क्योंकि सीबीआई अभी तक इसका खुलासा नहीं कर पाई है कि भंवरी देवी की हत्या हो गई या नहीं।
पहले भी इस तरह की खबरें आई थी कि भंवरी को चूने के भट्टे में डाल दिया गया था। सीबीआई ने संदेह के आधार पर चूने के भट्टों की तलाशी भी ली थी। चतराराम ने गुरूवार को खुलासा किया था कि भंवरीदेवी के पति अमरचन्द नट ने ही अभियुक्त सोहनलाल विश्नोई से 10 लाख रूपए में अपनी पत्नी के अपहरण का सौदा किया था। सोहन ने इसके एवज में अमरचंद को 50 हजार रू.अग्रिम दिए थे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें