भंवरी प्रकरणः सोहनलाल, शहाबुद्दीन व बलिया पर मुकदमा दर्ज



जोधपुर. लापता एएनएम भंवरी के मामले में न्यायिक हिरासत में केन्द्रीय जेल में बंद आरोपियों सोहनलाल, शहाबुद्दीन व कुंभाराम उर्फ बालिया के विरुद्ध अनुसूचित जाति की महिला के अपहरण की साजिश रचने व उसे नुकसान पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कर सुनवाई शुरू की गई।
मुकदमा अजा-जजा विशेष कोर्ट में दर्ज किया जाना था, लेकिन विशेष कोर्ट में न्यायिक अधिकारी का पद रिक्त होने की वजह से शुक्रवार को मामले की सुनवाई एडीजे प्रथम फास्टट्रैक अनूप कुमार सक्सैना में स्थानांतरित कर दी गई।
गौरतलब है कि भंवरी प्रकरण में सीबीआई की ओर से 3 दिसंबर को सोहनलाल, शहाबुद्दीन व कुंभाराम उर्फ बालिया के विरुद्ध चार्जशीट दायर की गई थी।
अदालत में न्यायाधीश ने आरोपियों से पूछा कि उन्हें चार्ज स्वीकार है या नहीं, इस पर सभी ने ना कहा, इस पर अदालत ने चार्ज पर बहस के लिए 13 जनवरी 2012 की तारीख तय कर दी।
अदालत में सीबीआई की ओर से वरिष्ठ लोक अभियोजक एसएस यादव ने तथा सोहनलाल की ओर से वीरबल विश्नाई, शहाबुद्दीन की ओर से सलीम खान पेश हुए।

टिप्पणियाँ