भंवरी-मलखान में हुई थी हाथापाई!

भंवरी-मलखान में हुई थी हाथापाई!

जोधपुर। अश्लील सीडी के कारण उपजे विवाद में भंवरीदेवी व विधायक मलखान सिंह विश्नोई के बीच अपहरण से कुछ दिन पूर्व जोरदार झगड़ा हुआ था। जिसमें विधायक के कपड़े भी फट गए थे। सीबीआई सूत्रों के अनुसार भंवरी सीडी के बलबूते पर मलखान को ब्लैकमेल कर रही थी।

इसी के चलते अगस्त के अंतिम सप्ताह में सरस्वती नगर स्थित इन्द्रा विश्नोई के घर पर दोनों के बीच विवाद हो गया था। उस समय इन्द्रा, रेशमाराम व घर की नौकरानी मौजूद थीं। दोनों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि भंवरी हाथापाई पर उतर आई और मलखान के कपड़े भी फट गए। बाद में इन्द्रा ने बीच-बचाव कर भंवरी को शांत किया था।

बंद कमरे में सुनवाई


भंवरी देवी के पति अमरचंद नट की ओर से दाखिल बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर गुरूवार को हाईकोर्ट की खण्डपीठ ने अतिरिक्त महाधिवक्ता के अनुरोध पर बंद कमरे (न्यायाधीशों का चैम्बर) में सुनवाई की। इस दौरान सीबीआई के अधिकारियों ने न्यायाधीश गोविन्द माथुर एवं नरेन्द्र कुमार जैन-द्वितीय को इस प्रकरण से सम्बन्घित कई महत्वपूर्ण तथ्य बताए हैं। अतिरिक्त महाधिवक्ता आनन्द पुरोहित ने जांच के लिए हाईकोर्ट से कुछ और वक्त भी मांगा है। अगली सुनवाई 10 जनवरी को होगी।

अमरचंद के नार्को टेस्ट का अनुरोध


अतिरिक्त महाधिवक्ता पुरोहित ने सुनवाई के दौरान कहा कि सीबीआई अमरचंद का नार्को टेस्ट कराना चाहती है। खण्डपीठ ने सक्षम न्यायालय में अर्जी दाखिल करने को कहा। पुरोहित ने हाईकोर्ट से भारतीय संविधान के अनुच्छेद 226 के अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए इसकी मंजूरी देने का आग्रह किया, लेकिन खण्डपीठ ने इससे इनकार कर दिया।

सीबीआई ने घटनास्थल का नक्शा बनाया


अतिरिक्त महाधिवक्ता ने यह भी बताया कि सीबीआई ने पूरे घटनाक्रम का नक्शा तैयार किया है, लेकिन वे इसे खुली अदालत में नहीं बता सकते। जानकार सूत्रों की मानें तो सीबीआई ने "गूगल मैप" की मदद से वह स्थान चिह्नित कर लिया है, जहां भंवरी देवी की हत्या किए जाने की आशंका है। खण्डपीठ ने सीबीआई की ओर से पिछली दो सुनवाई के दौरान सौंपे जांच रिपोर्ट के लिफाफे भी खोले और इनका अवलोकन भी किया।

विधायक के भाई से भी पूछताछ


गुरूवार को सीबीआई ने जयपुर में रह रहे विधायक मलखान के भाई अमरसिंह विश्नोई उर्फ बंटी से यहां सर्किट हाउस में पूछताछ की। ढढढ्ू गांव के सरपंच महिपाल भादू, रामनिवास व कुछ अन्य से भी पूछताछ की गई। इधर, तीन बार नोटिस जारी होने के बावजूद पूछताछ को नहीं पहुंचे विधायक मलखानसिंह के शुक्रवार को जोधपुर पहुंचने की संभावना है।

सुनवाई से इनकार

इधर, शहाबुद्दीन व सोहनलाल की आवाज के नमूने लेने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरूवार को न्यायाधीश गोविन्द माथुर ने भी सुनवाई से इनकार कर दिया।

टिप्पणियाँ