ऐ टी एम् मशीन औरसात लाख उड़ा ले गए लूटेरे
बाड़मेर राजस्थान के बाड़मेर जिले के पादरू गाव शुक्रवार अल सुबह स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर केऐ टी एम् में से मशीन और सात लाख रूपये लेकर लूटेरे चोर फरार हो गए घटना के बाद बाड़मेर पुलिस ने पुरे जिले में नाकाबंदी करवा दी है लेकिन अब चोरे का कुछ भी पता नहीं चल पाया है इस इलाके में ऐ टी एम् से रूपये चुराने की दूसरी वारदात है
राजस्थान के बाड़मेर जिले के पादरू गाव शुक्रवार अल सुबह चार बजे भयंकर सर्दी का फायदा उठा कर चोरो ने के करीब कुछ अज्ञात चोरे ने तोड़ फोड़ कर ऐ टी एम् मशीन को अपने साथ उड़ ले गए घटना के बाद अल सुबह ही पुलिस के आला अधिकारी मोके पर पहुचकर मोका मुआना किया स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर पादरू शाखा के मनेजर गोविन्द दान देथा के अनुसार घटना सुबह तीन चार बजे के करीब की है दो बजे तक तो हमारे चोकीदार ने मशीन को देखा था लेकिन दो और चार बजे के बीच मशीन उड़ ले गए हमें घटना का पता चलते ही हम पहच गए और पुलिस को इस बात की जानकरी दी
घटना सुबह तीन चार बजे के करीब की है दो बजे तक तो हमारे चोकीदार ने मशीन को देखा था लेकिन दो और चार बजे के बीच मशीन उड़ ले गए हमें घटना का पता चलते ही हम पहच गए और पुलिस को इस बात की जानकरी दी घटना के बाद तुरंत ही पुलिस ने पुरे इलाके में नाकेबद्नी कर दी ही लेकिन अब तक चोरो का कुछ भी पता नहीं चल पाया है बालोतरा के उप अधीशक रामेशवर मीणा के अनुसार घटना के बाद इलाके में नाकेबद्नी कर दी और आला अधिकारी मोके पहुचकर मोका मुआना किया है मशीन का वजन साठ किलो था लिहाजा वारदात को अंजाम देने के लिए कम से कम तीन -चार अज्ञात चोरे का हाथ है
.
इस इलाके की ऐ टी एम् चोरी की यह दूसरी घटना है इससे पहले भी इसी के पास गाव से ऐ टी एम् से 10 लाख रूपये चोरी की थी जिसका आज दिन तक कोई पता नहीं चल पाया है घटना के बाद घटना इस्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें