शहीदों को नम आंखों से किया नमन

शहीद के परिवार का हुआ सम्मान, शहीद चौराहा पर विजय दिवस समारोह का आयोजन, शहीदों के परिवारों का किया सम्मान, शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी श्रद्धांजलि 
बाड़मेर  पूर्व सैनिक सेवा परिषद व नगरपालिका के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार सुबह शहीद चौराहा पर विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ आर्मी, एयरफोर्स, बीएसएफ व पुलिस के अधिकारी, पूर्व सैनिक व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। शहीद चौराहे पर अतिथियों ने पुष्पचक्र अर्पित किए और शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर देने के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। समारोह को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि देश के लिए प्राणोत्सर्ग करने वाले शहीद से महान कोई नहीं हो सकता।
पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष कैप्टन हीरसिंह भाटी की ओर से स्वागत भाषण में की गई मांग के जवाब में राजस्व मंत्री ने कहा कि शहीदों के परिजनों को नहरी क्षेत्र में जमीनें आबंटित हुई हैं। इसके बाद भी यदि कोई परिवार वंचित रहा हैं तो उन्हें नहरी जमीन आबंटित करवाई जाएगी। समारोह को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान, जिला प्रमुख मदन कौर, कमांडिंग ऑफिसर 53 आर्मर्ड रेजिमेंट जसाई कर्नल माणिक त्रिवेदी, नगर पालिका अध्यक्ष उषा जैन, शिव के पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत, पूर्व विधायक तगाराम चौधरी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी प्रेमसिंह भाटी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पुखराज गुप्ता, भाजपा नेता मृदुरेखा चौधरी व बीएसएफ के पूर्व अधिकारी जोर सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में नगरपालिका उपाध्यक्ष चेन सिंह भाटी, फ्लाइंग लेफ्टिनेंट रविशंकर, फ्लाइंग लेफ्टिनेंट पंकज शर्मा, फ्लाइंग ऑफिसर अमित सेठी, एसडीएम सीआर देवासी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मंच का संचालन डॉ. जसवंत सिंह मायला ने किया।

शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान : कार्यक्रम के दौरान शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया। इस दौरान शहीद विशन सिंह भूंका (गुड़ामालानी), शहीद नारायणराम नोसर (गुड़ामालानी), शहीद नारणाराम होलाणी (बायतु), शहीद बाधाराम कोसरिया (बायतु), शहीद नाथू सिंह थूंबली (शिव), शहीद भीखाराम पातासर (पचपदरा), शहीद उगमसिंह ढूंढ़ा (बाड़मेर) व शहीद माल सिंह ढूंढ़ा (बाड़मेर) के परिजनों का सम्मान किया गया। इसके साथ ही स्वर्ण चक्र से सम्मानित ढोंक के पूर्व सरपंच स्व. चतुरसिंह, युद्ध विकलांग राउराम एवं स्वर्ण चक्र से सम्मानित पूर्व रेलवे कर्मचारी स्व. रूपचंद चौधरी के परिजनों का भी सम्मान किया गया। वहीं पूर्व कंपनी कमांडर कुंवर सिंह भाटी गोरडिय़ा (हरसाणी) का भी सम्मान हुआ।

शहीदों की याद में आंखें हुई नम : विजय दिवस समारोह में शहीदों के परिजनों का सम्मान हुआ तो शहीदों के स्मरण सुनते हुए उपस्थित जनसमुदाय की आंखें नम हो गई। शहीद भीखाराम के परिजनों का सम्मान करते समय कलेक्टर डॉ. प्रधान की आंखें भी भर आई। वहीं शहीद उगम सिंह की मासूम बच्ची को दुलारते समय राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी का गला भी भर आया।

टिप्पणियाँ