तन सिंह पूरा स्कूल में बालिकाओ को साईकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित
बालिका शिक्षा के प्रति सरका गंभीर ..दांता
बाड़मेर राजकीय माध्यमिक विद्यालय तन सिंघपुरा में शुक्रवार को कक्षा नवी तथा दशमी में पॄने वाली छात्राव को निह्शुल साईकिल वतरण एक सादे समारोह में किया गया .समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व
जिला परिषद सदस्य रिडमल सिंह दांता कार्यक्रम की अग्ध्यक्षता समाज सेवी चन्दन सिंह भाटी तथा विशिष्ठ अतिथि पार्षद सुरतान सिंह ने ग्यारह बालिकाओ को साईकिल की चाबिय सौंप कर उन्हें वितरित किया .इस अवसर पर रिडमल सिंह दांता ने कहा की गाँव का विकास बालिका शिक्षा में निहित हें .प्रत्येक परिवार को घर की बालिकाओ को शिक्षित करना जरूरी हें ,उन्होंने कहा की सरकार ने बालिका शिक्षा को ब़ावा देने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध हे,बालिका शिक्षा के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हे .उन्होंने कहा की बालिकाओ को महाविद्यालय तक निह्शुक शिक्षा देने की व्यवस्था सरकार ने की हें .बालिकाओ को दूर दराज के गाँवो तथा ाणियों से पैदल ना आना पड़े इसलिए निःशुल्क साईकिल की योजना को लागु किया गया हे ,इस अवसर पर चन्दन सिंह भाटी ने कहा की बालिका शिक्षा को ब़ावा देने के सरकार के प्रयास सराहनीय हे .एक बालिका के पॄने से दो परिवारों में शिक्षा की क्रांति आती हें ,बाड़मेर जिला बालिका शिक्षा में काफी आगे ब़ चुका हे .उन्होंने कहा की गाँवो के विकास में बालिकाओ की अहम भूमिका होगी इसीलिए बालिकाओ का शिक्षित होना जरूरी हें ,इस अवसर पर प्रधानाध्यापक किशन लाल ने कहा की बालिका शिक्षा को ब़ावा देने के लिए सरकार ने कई योजनाए चला राखी हे ,उन्होंने कहा की तन सिंह पूरा स्कूल की ग्यारह बालिकाओ को निह्शुल सैकिले मिली हे .जिससे बालिकाओ को स्कूल आने जाने में अन्य संसाधनों पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा, अध्यापक विनोद व्यास ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया इस अवसर पर पार्षद सुरतान सिंह रेडाना ,बाबूलाल खत्री कौशलय खत्री .विमला कछवाह सहित कई गणमान्य ग्रामीण और कर्मचारी उपस्थित थे ,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें