चिकित्सकों की हड़ताल के मद्देनजर
निजी अस्पतालों में सरकारी खर्चे पर मुफ्त चिकित्सा
,
बाड़मेर 23 दिसम्बर। जिले मे सेवारत चिकित्सकों द्वारा अनिचतकालीन सामुहिक अवका तथा हड़ताल के मध्यनजर उत्पन्न स्थिति को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक चिकित्सा प्रबन्धों की पुख्ता व्यवस्था की गयी है। सरकारी खर्चे पर निजी या स्वयंसेवी अस्पतालों को ओपीडी, आपातकालीन एवं जांच सुविधाओं हेतु अधिकृत किया गया है।
जिला कलेक्टर डॉ ़वीणा प्रधान ने बताया कि बाड़मेर में सागर, माणक, खत्री, डीएचटी, नवजीवन, बालाजी तथा नेत्र ज्योति चिकित्सालय कों सरकारी खर्चे पर मरीजों को नि:ाुल्क चिकित्सा मुहैया कराने के लिए अधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि मरीज कों सर्वप्रथम राजकीय चिकित्सालय में परामार हेतु जाना होगा तथा राजकीय चिकित्सालय से आवयकता होने पर मरीज को उपरोक्त निजी चिकित्सालयों के लिए रेैफर किया जाएगा।
जिला कलेक्टर ने बताया कि सेवारत चिकित्सकों द्वारा अनिचतकालीन सामुहिक अवका से उत्पन्न स्थिति को ध्यान में रखते हुए आमजन की स्वास्थ्य सेवाओं की आवयकता को दृश्टिगत रखते हुए कार्य बहिश्कार अवधि के दौरान निजी अस्पतालों या स्वयंसेवी अस्पतालों को ओपीडी, आपातकालीन एवं जांच सुविधाओं हेतु अधिकृत किया गया है। इन अस्पतालों द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली परामार व नैदानिक सेवाओं का व्यय आर ़एम ़आर ़एस ़द्वारा करने एवं राजकोश से समुचित पुर्नभरण करने के निर्दो दिए गये है। इन निर्दों के अनुसार पुर्नभरण की अधिकतम सीमा वित विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार चिकित्सा अधिकारी द्वारा परामार देने पर 75 रूपये प्रति मरीज एवं विोशज्ञ चिकित्सा (एमडी, एमएस) द्वारा परामार देने पर 125 रूपये प्रति मरीज होगी। लैब जांच व एक्सरे आदि नैदानिक सेवाओं का पुर्नभरण मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की दरों पर किया जायेगा।
उन्होने बताया कि रोगियों की सुविधा हेतु निजी चिकित्सलायों में भी अस्थायी नि:ाुल्क दवा वितरण केन्द्र स्थापित किये जाएगे। इन अस्थायी दवा वितरण केन्द्रों पर राजकीय अस्पताल स्थित फार्मास्टिट पर्याप्त मात्र में नि:ाुल्क दवाइयां वितरण हेतु पहुंचाएगें। निजी चिकित्सालयों में सरकारी खर्चे पर नि:ाुल्क चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी देने के लिए वहा पर बैनर तथा बोर्ड लगाकर प्रचारप्रसार करना होगा। इस बीच भाुक्रवार को जिला कलेक्टर ने बैठक कर जिले में चिकित्सा व्यवस्था की समिक्षा की तथा आवयक व्यवस्थाओं के लिए निर्दो दिए। उन्होने बाड़मेर में केयर्न तथा राजवेस्ट के सहयोग से चिकित्सक लगाने के निर्दो दिए तथा विोशज्ञ चिकित्सकों के लिए निजी तथा सेवानिवृत चिकित्सकों की सेवा लेने की हिदायत दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें