पिंजौर .पिंजौर-नालागढ़ रोड एनएच 21 ए पर पिंजौर से नालागढ़ की ओर करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर गांव सुखोमाजरी के पास हाईवे पर बनी पुली के नीचे शुक्रवार को सुबह 8 बजे एक महिला के गले में स्कूटर का टायर डालकर उसे जिंदा जला दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर रहने वाले दलबीर ने इसकी सूचना पिंजौर पुलिस को दी।
पिंजौर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मिट्टी से आग बुझाने लगे, लेकिन तब तक महिला का शरीर पूरी तरह से जल चुका था। अज्ञात लोगों पर हत्या और सबूत मिटाने के लिए का केस दर्ज किया जाएगा। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस घटना में ऑनर किलिंग के मामले की भी आशंका जता रही है।
उधर, डीएसपी कालका कृष्ण हुड्डा ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए कालका भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने और शव की शिनाख्त होने पर ही पूरा मामला क्लीयर होगा। शिनाख्त के लिए आसपास के गांवों में भी घटना की सूचना दी गई। गांवों के लोगांे द्वारा देखने पर भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।
पुलिस घटना में आनर किलिंग के मामले की भी आशंका जता रही है। उधर, फोरेंसिक टीम की डॉ. रिति सैनी ने बताया कि शव महिला का है जिसके हाथों में काफी चूड़ियां होने के कारण महिला युवा लगती है। उन्होंने कहा कि अगर सुसाइड का मामला होता तो घटनास्थल पर कोई तेल या कोई और सबूत होना चाहिए था लेकिन एेसा कुछ भी नहीं मिला। पुलिस के मुताबिक घटना सुबह करीब आठ बजे की है।
हैरानी की बात है कि जिस समय घटना हुई उस समय नालागढ़ रोड वाहनों की आवाजाई से बहुत च्यादा व्यस्त रहता है। यहां तक कि सड़क पार करने में भी मुश्किल हो जाती है क्योंकि सुबह बद्दी, बरोटीवाला में स्थित हजारों कारखानों में लोग जाते हैं। फिर भी किसी ने इतनी हिम्मत दिखाई की महिला के गले में टायर डालकर आग लगा दी।
पहले भी हो चुकी कई वारदातें इसी मार्ग पर - क्चपिंजौर क्षेत्र में बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम रही है। पिछले एक सप्ताह में क्षेत्र में दो बलात्कार के मामले और एक गांव कजियाना के जंगलों में संदिच्ध हालत में बरामद हुआ शव।
इसके अलावा पिंजौर-नालागढ़ रोड पर पहले भी कई वारदातें हो चुकी हैं जिसमें 21 जुलाई 2011 को कुछ नकाबपोशों द्वारा गौरव भरद्वाज निवासी पंचकूला का चंडीगढ़ से किडनैप करके गांव बसौला के पास आग लगा दी थी, जिसकी मौत हो गई थी। सुखोमाजरी के पास ही हाईवे किनारे गत वर्ष पहले शिमला से बद्दी नौकरी के लिए आए युवक का शव भी बरामद हुआ था।
इसके अलावा इसी रोड पर पेट्रोल पंपों पर 21 मई 2010 को दून वैली फिलिंग स्टेशन भारत पेट्रोल पंप को नकाबपोशों ने लूट लिया था। 1 अप्रैल 2011 को हरियाणा फोरेस्ट लि. एचपी पेट्रोल पंप को भी नकाबपोशांे ने लूटा था।
इसके अलावा गांव सीतो माजरा के पास 19 अप्रैल 2010 की रात को स्वामी बालयोगी के ऋषि आश्रम में 15 अज्ञात नकाबपोश लोगों ने आश्रम में घुसकर स्वामी को बांधकर 70 हजार की नकदी और एक लाख रुपए से च्यादा के सोने के गहने लूट लिए थे। नालागढ़ रोड पर इतनी च्यादा वारदातें होने पर भी पुलिस ने इसे रोकने के लिए कोई भी गंभीरता नहीं दिखाई। नालागढ़ रोड पर बढ़ती वारदातों के बारे में एसपी पंचकूला मनीष चौधरी से पूछने पर उन्होंने कहा कि वे इसे रोकने के लिए इंप्रूव करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें