कराची।। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं ने बलूचिस्तान में फिरौती के लिए अपहरण के विरोध में क्वेटा में प्रांतीय विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। फिरौती न देने पर एक युवा व्यापारी रवि कुमार की हत्या कर दी गई थी।
हिंदुओं ने शहर में विभिन्न जगहों पर जुलूस निकालने के बाद शुक्रवार को यह प्रदर्शन किया। इससे पहले शिकारपुर में तीन हिंदू डॉक्टरों की हत्या के विरोध में एक महीने पहले सिंध में इसी तरह की रैलियां निकाली गई थीं।
हिंदुओं ने अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा में नाकाम रहने पर सरकार के खिलाफ नारे लगाए। स्थानीय हिन्दू पंचायत के सदस्य मोहन चांद ने बताया, 'हम अपने समुदाय के सदस्यों की फिरौती के लिए हत्या की बढ़ती घटनाओं से तंग आ चुके हैं। शर्म की बात यह है कि अधिकारी हमारी तकलीफ नहीं सुन रहे।'
अल्पसंख्यक मामलों के प्रांतीय मंत्री बसंत लाल गुलशन और राजस्व मंत्री जामरूख खान अचाकजई ने प्रदर्शनकारी हिंदुओं को संबोधित कर उन्हें शांत करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि क्वेटा और प्रांत के अन्य हिस्सों में अपहरण करने वाले गिरोहों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और कई संदिग्धों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें