रहस्यमयी अंदाज में प्रेत-आत्माओं से बातें करती थी ये बहनें !

उन्नीसवीं सदी के इस किस्से में न्यूयॉर्क के हाएडेसविले में फॉक्स सिस्टर नाम से मशहूर तीन बहनें रहा करती थीं। लेह फॉक्स, मार्गेरेट फॉक्स और सबसे छोटी थीं केट फॉक्स। 1848 में मार्गेरेट और केट ने घर में खटखटाने की आवाजें सुनाई देने की बात कही। फिर उन्होंने सबके सामने भी इसका प्रदर्शन किया। वे जितनी बार अंगुलियां चटकाती थीं, घर में मौजूद आत्मा भी उतनी बार अंगुलियां चटका कर जवाब देती थी। वे कोडवर्ड में उनसे बातें करने लगीं। जवाब हां या न में दिया जाता था। ये बहनें अमेरिका में मशहूर हो गईं और उनकी बड़ी बहन भी उनके साथ शामिल हो गई।

 

इस दौर में वहां बहुत से परिवार ऐसे थे, जिनके पिता, पति या बेटा युद्ध में मारे गए थे। ऐसे सभी लोग फॉक्स बहनों की मदद से अपने मरे हुए प्रियजन से बात करने आने लगे। फॉक्स बहनों को वहां सेलिब्रिटी का दर्जा मिल गया। बड़े-बड़े हॉल में उनके शो होने लगे। 1880 के दशक में उनमें झगड़े होने लगे और शराब की आदत लग गई। 1888 में न्यूयॉर्क में उन्होंने दो हजार लोगों के सामने कबूल किया कि वे लोगों को धोखा देती रही हैं।



उन्होंने अपने तरीके का खुलासा भी किया। वे जितनी बार चाहें पैर के टखने की हड्डी भी चटका लेती थीं। उन्होंने इन आवाजों के कोड बना रखे थे। फिर भी वहां मौजूद लोगों का कहना था कि उन्होंने झूठ कहा है, क्योंकि हॉल में उन्हें कई तरफ से आवाजें सुनाई देती थीं। इतने सालों में उन्होंने कई बातें ऐसी कहीं थीं, जो मनगढ़ंत नहीं हो सकतीं, इस कहानी में कुछ तो सच था। कुछ भी हो तीनों बहनों का अंत बहुत बुरा हुआ। जिंदगी के आखिरी पड़ाव में वे कंगाल हो गई थीं। मौत के बाद उन्हें दफनाने वालों में दोस्त रिश्तेदार भी साथ नहीं थे।

टिप्पणियाँ