महिला के बाल काट निर्वस्त्र घुमाया

महिला के बाल काट निर्वस्त्र घुमाया
ग्वालियर। संतान की चाह में ससुराल वालों ने तांत्रिकों के साथ मिलकर महिला को पहले तो निर्वस्त्र कर घुमाया और फिर चाकू से दाग डाला। थाटीपुर थानाक्षेत्र कबीर कॉलोनी में दिल्ली निवासी युवती की शादी करीब चार साल पहले कबीर कॉलोनी निवासी देवेंद्र के साथ हुई थी। राजेंद्र सीआरपीएफ में जवान है।

पीडिता के भाई ने बताया कि शादी के चार वर्ष बाद भी जब कोई संतान नहीं हुई तो ससुराल वाले उसे तांत्रिकों के पास ले जाने लगे। पीडिता का पति देवेंद्र, सास सगुन व पति का दोस्त सोनू उर्फ देवेंद्र तांत्रिक गफूरा एवं उसके अन्य साथियों ने बुधवार शाम महिला के कपड़े उतार दिए और पिटाई की। आरोपियों ने न केवल महिला के बाल काट डाले, बल्कि गर्म चाकू से दागा। पीडिता के भाई ने बताया कि दाएं हाथ की अंगुली में चीरा लगाकर उसे खून पीने के लिए मजबूर किया। पति, सास, साथी एवं तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है।

टिप्पणियाँ