बालिका संस्कार शिविर को लेकर जनसंपर्क
बालोतरा क्षत्रिय युवक संघ की ओर से आयोजित होने वाले बालिका संस्कार शिविर को लेकर जनसंपर्क किया। क्षत्रिय युवक संघ की ओर से 25 दिसंबर को वीर दुर्गादास छात्रावास में शिविर आयोजित होगा। शिविर संयोजक चंदनसिंह चांदेसरा ने बताया कि शुक्रवार को बालोतरा शहर में रेबारियों का टांका क्षेत्र में पार्षद जेठू सिंह व चन्द्र सिंह उमरलाई, समदड़ी रोड क्षेत्र में छैलसिंह मीठा व देवीसिंह भायल, हाउसिंग बोर्ड में पदमसिंह भाउड़ा, दिलीपसिंह सोढ़ा, तिलवाड़ा में कुंदनसिंह, वरिया में गुलाबसिंह व वीरमसिंह, असाड़ा में लालसिंह, ईश्वरसिंह बुड़ीबाड़ा में प्रेमसिंह, टापरा में राणसिंह व उम्मेदसिंह आकरड़ा, सराणा में महेन्द्र सिंह, थोब में हरिसिंह एवं चंदनसिंह, जसोल में हीरसिंह कालेवा ने घर घर जाकर संस्कार शिविर में बालिकाओं को भेजने का आह्वान किया। शिविर में दैनिक चर्चा व संस्कारवान शिक्षा के महत्व के बारे में समझाया।
बालोतरा क्षत्रिय युवक संघ की ओर से आयोजित होने वाले बालिका संस्कार शिविर को लेकर जनसंपर्क किया। क्षत्रिय युवक संघ की ओर से 25 दिसंबर को वीर दुर्गादास छात्रावास में शिविर आयोजित होगा। शिविर संयोजक चंदनसिंह चांदेसरा ने बताया कि शुक्रवार को बालोतरा शहर में रेबारियों का टांका क्षेत्र में पार्षद जेठू सिंह व चन्द्र सिंह उमरलाई, समदड़ी रोड क्षेत्र में छैलसिंह मीठा व देवीसिंह भायल, हाउसिंग बोर्ड में पदमसिंह भाउड़ा, दिलीपसिंह सोढ़ा, तिलवाड़ा में कुंदनसिंह, वरिया में गुलाबसिंह व वीरमसिंह, असाड़ा में लालसिंह, ईश्वरसिंह बुड़ीबाड़ा में प्रेमसिंह, टापरा में राणसिंह व उम्मेदसिंह आकरड़ा, सराणा में महेन्द्र सिंह, थोब में हरिसिंह एवं चंदनसिंह, जसोल में हीरसिंह कालेवा ने घर घर जाकर संस्कार शिविर में बालिकाओं को भेजने का आह्वान किया। शिविर में दैनिक चर्चा व संस्कारवान शिक्षा के महत्व के बारे में समझाया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें