ज्योति दुनिया की सबसे छोटी महिला

ज्योति दुनिया की सबसे छोटी महिला

नागपुर। महाराष्ट्र में नागपुर शहर की लड़की ज्योति अमेगा ने दुनिया की सबसे छोटी महिला होने का गिनीजबुक में दूसरी बार रिकार्ड बनाया है। गिनीज बुक में रिकार्ड दर्ज करने वाले अधिकारी बॉब मोले ने यहां 24 दिन में तीन बार ज्योति की लंबाई नापी। इसके बाद उन्होंने उसे गिनीज बुक में दर्ज कर लिया। इस रिकार्ड की घोषणा शुक्रवार को की गई।

उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व वर्ष 2009 में ज्योति ने दुनिया में सबसे छोटी लड़की का खिताब भी गिनीज बुक में दर्ज कराया था। ज्योति अब 18 वर्ष की हो गई है। बॉब ने कहा कि ज्योति दुनिया मे जीवित इंसानों में सबसे छोटी..है। इससे पहले यह रिकार्ड अमरीका की ब्रिगेट्टे के नाम था, जिसकी लंबाई 69 सेंटीमीटर है। ज्योति के जीवन पर जापानी निर्माता ने एक वृत्तचित्र बनाई है। ज्योति अब तक जापान, स्पेन और इटली का भ्रमण कर चुकी है।

टिप्पणियाँ