शुक्रवार, 2 दिसंबर 2011

घर टूटने से बचाया पुलिस परामर्श केंद्र ने


घर टूटने से बचाया पुलिस परामर्श केंद्र ने 

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस परामर्श केंद्र पर आज एक दम्पति के परिवार को उजड़ने बचाकर समझौता कराया गया पुलिस अधीक्षक संतोष चलके ने बताया की श्रीमति सुरती देवी पत्नि श्री नरपतलाल जाति प्रजापत ने पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर में रिपोर्ट पेश की कि मेरा पति नरपतलाल मुझे हमेशा ाराब पीकर मारता है तथा ाराब के लिए पेश मांगता है तथा मुझे आये दिन दहेज की मांग कर ारिरीक व मांनसिक यातनाए देता है तथा मेरे पिता से अधिक दहेज लाने हेतु प्रताड़ित करता है । वगैरा रिपोर्ट थाना में पेश करने पर थानाधिकारी कोतवाली बाडमेर में उक्त प्रकरण श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बाडमेर के मार्फत सुलह कराने हेतु महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र बाडमेर को सुपर्द किया गया। 
जिस पर महिला परामशर केन्द्र प्रभारी श्रीमति षौभा गौड द्वारा उक्त प्रकरण की पैरवी करते हुए दोनो पक्षो को केन्द्र में बुलाया जाकर दोनो पक्षो की समस्याओ को सुनकर उन्हे समझाईश की गई तथा परिवार टुटने के दुा परिणामो के बारे में जानकारी प्रदान की जाकर पति पत्नि को प्रथम दृटया विवाद होने के बाद 15 दिन साथ रहने का अवसर दिया गया । जिसमे अन्य पारिवारिक कोई दखन न हो ऐसी ार्त पर उन्हे घर भेजा गया । जिसके परिणाम स्वरूप दोनो पिडित पति पत्नि 15 दिन साथ रहने के सार्थक परिणाम सामने आने पर आज दिनांक 2.12.11 को दोनो पक्षो से लिखित समझौता लिया जाकर एक परिवार को टुटने से बचाया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें