वड़ोदरा।गुजरात में दाहोद के एस.आर. काकडिया नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग का मामला सामना आया है। इसमें पीडि़ता ने रूम पार्टनर सहित चार छात्राओं पर निर्वस्त्र कर सुइयां चुभोने और अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है।
पीडि़ता दक्षिण गुजरात के नर्मदा जिले की है। घटना पुरानी है किंतु अब प्रकाश में आई है। कॉलेज की आचार्य कैलासबहन ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है। साथ ही दावा किया कि अभिभावक करीब एक महीने पहले छात्रा को दो दिन की छुट्टी लेकर घर वापस ले गए थे। वापस नहीं लाए हैं।
रैगिंग संबंधी आरोपों की बात रविवार को तब पता चली जब ग्रामीण थाने का एक जांच दल कॉलेज आया। डीएसपी ने कहा कि शिकायत मिलने पर मामले में पूरी जांच की जाएगी। पीडि़ता के अधिवक्ता ने बुधवार को फोन कर शिकायत दर्ज कराने और गुरूवार को आने की बात कही है।
पीडि़ता दक्षिण गुजरात के नर्मदा जिले की है। घटना पुरानी है किंतु अब प्रकाश में आई है। कॉलेज की आचार्य कैलासबहन ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है। साथ ही दावा किया कि अभिभावक करीब एक महीने पहले छात्रा को दो दिन की छुट्टी लेकर घर वापस ले गए थे। वापस नहीं लाए हैं।
रैगिंग संबंधी आरोपों की बात रविवार को तब पता चली जब ग्रामीण थाने का एक जांच दल कॉलेज आया। डीएसपी ने कहा कि शिकायत मिलने पर मामले में पूरी जांच की जाएगी। पीडि़ता के अधिवक्ता ने बुधवार को फोन कर शिकायत दर्ज कराने और गुरूवार को आने की बात कही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें