शनिवार, 10 दिसंबर 2011

पुलिस अत्याचार से त्रस्त विधायक, कहा-राजभवन के सामने कर लूंगा आत्मदाह


रांची। कांग्रेस विधायक योगेंद्र साव ने शुक्रवार को राज्यपाल डॉ. सैयद अहमद से भेंट कर कहा कि पुलिस उन्हें प्रताड़ित करना बंद नहीं करेगी, तो वह राजभवन के समक्ष आत्मदाह कर लेंगे। एक माह जेल में बंद रहने के बाद जमानत पर रिहा हुए विधायक ने कहा कि हजारीबाग के एसपी उन्हें परेशान कर रहे हैं।



इस संबंध में मुख्यमंत्री, डीजीपी, मुख्य सचिव सहित तमाम आलाधिकारियों को पत्र लिखा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसी जलालत भरी जिंदगी एक जनप्रतिनिधि नहीं जी सकता। योगेंद्र ने कहा कि वह विधायक हैं, कोई रंगदार नहीं, लेकिन पुलिस उन्हें लगातार रंगदार साबित करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने जानमाल के सुरक्षा की भी गुहार लगाई।


कहा कि दो बॉडीगार्ड दिए गए हैं, लेकिन हर 15 दिन में इन्हें बदल दिया जाता है। विधायक ने बताया कि राज्यपाल ने सारी बातें गंभीरता से सुनीं और अपने प्रधान सचिव को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया।

विधायक ने कहा कि राज्य के 46 संबद्ध कॉलेजों के स्थायीकरण के मुद्दे पर उन्होंने शिक्षक नेताओं के साथ राज्यपाल से बातचीत की। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के एक मंत्री करोड़ों रुपया लेकर कोल ब्लॉक के लिए एनओसी दे रहे हैं। इसकी जांच होनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें