मकान मालिक की बीवी संग भिड़ा इश्क का टांका, मिला खौफनाक अंजाम

पंचकूला. एक मकान मालिक पर अवैध संबंधों के चलते अपने किरायेदर को तेजाब पिलाकर मारने की कोशिश का आरोप लगाया गया है। किरायेदार अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक प्रवीण कुमार सेक्टर 15 के एक मकान में किरायेदार था। उसके अपने मकान मालिक सुरेंद्र कुमार की पत्नी से अवैध संबंध स्थापित हो गए। इसकी भनक मकान मालिक एवं उसके बेटों को लग गई। प्रवीण का अपनी पत्नी से तलाक हो चुका था। प्रवीण के माता-पिता भी सेक्टर 15 में ही अलग मकान में रहते हैं और उन्हीं के पास प्रवीण का बेटा रहता है।

प्रवीण ने पुलिस को बताया कि मकान मालिक की पत्नी से संबंधों के कारण सुरेंद्र एवं उसके बेटे सचिन आक्रोश में थे। वीरवार रात जब वह घर में था, तो सुरेंद्र, सचिन व उसके दो दोस्त आ धमके। चारों ने पहले प्रवीण की पिटाई की, लेकिन वह अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हो रहा था। इसके बाद उन्होंने प्रवीण के हाथ-पैर पकड़ लिए और उसे जबर्दस्ती तेजाब पिला दिया। इस पर वह तड़पने लगा और आरोपी फरार हो गए।

प्रवीण किसी तरह वहां से निकला और पुलिस व अपने घरवालों को सूचना दी। सेक्टर 15 की पुलिस उसे सामान्य अस्पताल ले गई, जहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया। वहां सही देखरेख न होने पर उसे वापस सेक्टर-6 जनरल अस्पताल भेज दिया गया, परंतु सेक्टर 6 अस्पताल से उसे जीएमसीएच 32 रेफर किया गया। घरवालों ने डॉक्टरों से कहा कि वे काफी गरीब हैं और उसे सेक्टर 32 नहीं ले जा सकते। इसके चलते उसका जनरल अस्पताल में ही इलाज चल रहा है।

टिप्पणियाँ