श्रीगंगानगर। युवक और युवती शहर के विभिन्न इलाकों में स्थित बुटिक पर लेडीज सूट का डिजाइन देखने तो कभी सामान खरीदने के बहाने पहुंचते। इस दौरान युवक बुटिक संचालिका को बातों में उलझाता और युवती जितना माल हाथ लगता बैग में डाल लेती। इस प्रकार की एक दर्जन वारदात कर चुका यह युगल गुरूवार को कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
कोतवाल नरेन्द्र पूनिया ने बताया कि शहर के कई बुटिक से सूचना मिल रही थी कि एक लड़का व लड़की उनके संस्थान से लेडीज सूट व कपड़ा चुरा ले गए हैं। ऎसे में बुटिक संचालक की आंखों में धूल झोंककर माल पार करने वाले बंटी-बबली की तलाश के लिए दल गठित किया। गुरूवार देर शाम पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। युवक की पहचान प्रकाश पुत्र गुरमेल सिंह के रूप में हुई है जबकि लड़की ने अपना नाम मेनका बताया।
दोनों चक 4 ई छोटी में एक ही मोहल्ले में रहते हैं। पुलिस पूछताछ में प्रकाश और मेनका ने शहर की कई दुकानों और बुटिकों से कपड़े पार करने की एक दर्जन वारदात कबूली है। पुलिस ने अशोकनगर बी निवासी दीपक कुमार पुत्र सांवरमल सहित चार टेलर्स की ओर से मुकदमा दर्ज किया है।
दीपक की 51 एल ब्लॉक में 'दीपक स्टीच आर्ट' के नाम से दुकान है, जहां से प्रकाश और मेनका ने गत 29 नवम्बर को दो लेडीज शर्ट, चार बिना सिले सूट, एक सलवार सूट पार किया था। पुरानी आबादी सब्जी मंडी में महेन्द्र पुत्र रामदित्ता की दुकान 'दीपू टेलर' से युगल ने तीन-चार सूट चोरी किए। सात जेड निवासी अशोक सिंह पुत्र भूरा सिंह के सब्जी मंडी में संचालित 'आस्था बुटिक' के अलावा कालियां मार्ग स्थित पूर्णाराम पुत्र केशराराम की दुकान से सूट चुराए।
अनपढ़ लेकिन चाहत बड़ी: प्रकाश स्नातक है और मोबाइल कम्पनी में सेल्स मैनेजर के पद पर काम करता था। उसकी साथी लम्बी कदकाठी की युवती मेनका अनपढ़ है। दोनों बताते हैं कि पड़ोस में रहने से कई साल से दोनों में मित्रता है। करीब एक महीने पहले प्रकाश की नौकरी छूट गई तो जेब खर्च के लाले पड़ गए।
ऎसे में उसके पैसों से ऎश करने वाली मेनका को भी चिंता हुई। दोनों ने मिलकर बुटिक और टेलर्स के यहां से कपड़े चोरी करने शुरू कर दिए। युगल को दबोचने वाले दल में उपनिरीक्षक राजेन्द्र गोदारा, एएसआई साधुसिंह, हवलदार जयकुमार भादू, ताराचंद, सिपाही सुरेन्द्र ज्याणी, लखन मीणा, सुरेन्द्र कुलडिया, राजपाल व रवीन्द्र चौहान शामिल थे। उन्होंने दस दिन तलाश के बाद युगत को काबू करने में सफलता पाई।
राजा-रानी की शिनाख्त परेड: बुजुर्ग यात्रियों को नशा पिलाकर गहने व नकदी लूटने वाले युगल पेंचावाली (पंजाब) निवासी राजकुमार और अरणीवाला निवासी रानी की शिनाख्त परेड के बाद चेहरे सार्वजनिक हो गए हैं। कोतवाली पुलिस ने उन्हें शुक्रवार तक के लिए रिमांड पर लिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें