शराब के नशे में छात्राएं पकड़ाईं और सड़क पर ही मचा बवाल!

अहमदाबाद। शहर के पॉश इलाके प्रहलाद नगर गार्डन के सा बीती शाम एक एक्टिवा से जा रही तीन लड़कियों को पुलिस ने पकड़ लिया।  

दरअसल ये भारी ट्रैफिक में भी लहराते हुए तेज वाहन भगा रही थीं, जिससे पुलिस को इन पर शक हुआ और इन्हें पकड़ लिया। इनके पास पहुंचते ही पुलिस को मालूम हुआ कि तीनों लड़कियां शराब के नशे में है। इसके बाद जब उनकी गाड़ी की तलाशी ली गई तो अंग्रेजी शराब की दो बोतलें भी बरामद की गईं।


पुलिस पूछताछ में मालूम हुआ कि इनमें से एक लड़की न्यू एल. के. कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा, जबकि दो सेवन-डे स्कूल की12वीं क्लास की छात्रा थीं। पुलिस जब इन्हें थाने ले जाने लगी तो आसपास खड़े लोगों ने आपत्ति की, कि इनके लिए महिला पुलिस बुलाई जाए। जबकि कुछ ने पुलिस से इन्हें छोड़ देने की भी बात कही।


कुछ देर में ही यहां पर लोगों का जमावड़ा लग गया और वे पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ दिखाई देने लगे तो पुलिसकर्मियों ने महिला पुलिस थाने फोन कर मदद मांगी। लेकिन इसी बीच कुछ लड़कों ने लड़कियों को चुपचाप यहां से रवाना करवा दिया। लेकिन पुलिस भी इनका पीछा कहां छोड़ने वाली थी। लड़कियां जिस रास्ते भागीं, उस सड़क पर पड़ने वाले पुलिस थाने में फोन कर दिया गया और कुछ ही देर में तीनों लड़कियां फिर से पुलिस की गिरफ्त में आ गईं। अब यहां महिला पुलिस भी पहुंच चुकी थी।


तीनों लड़कियों को महिला पुलिस थाने लाया गया और इसके बाद इनके परिजनों को खबर कर दी गई। दरअसल न्यू ईयर के चलते इन दिनों पुलिस हर जगह तलाशी अभियान चलाए हुए है। गुजरात में इन दिनों अन्य राज्यों से शराब और ड्रग्स की सप्लाई शुरू हो जाती है, जिसके चलते पुलिस वाहनों की तलाशी से लेकर जगह-जगह छापेमारी भी कर रही है।

टिप्पणियाँ