पूजा का सनसनीखेज खुलासा, 'बिग बॉस में पुरुष प्रतिभागी ने उठाया फायदा, किया...!'



बिग बॉस से दूसरी बार बाहर होने के बाद पूजा मिश्रा ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर शो के बारे में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं| पूजा को शो में हिस्सा लेने के दौरान अपने बेहद उग्र व्यवहार की वजह 'सायको' कहा जाने लगा था|सिद्धार्थ से लड़ाई झगडे के बाद उन्हें शो से बाहर निकल दिया था|

इसके बाद वह ऑस्ट्रलियाई क्रिकेटर की ट्रांसलेटर के रूप में दूसरी बार बिग बॉस के घर में गईं और दो हफ्ते के बाद वहां से वापस आ गईं|आते ही पूजा ने प्रेस कांफ्रेंस कर शो के बारे में कई अहम खुलासे किए|दिलचस्प बात ये है की पूजा ने मीडिया को प्रेस कांफ्रेंस के लिए आमंत्रित करते समय यह संदेश भेजा कि वह सलमान खान का पर्दाफाश करनेवाली हैं|

मगर इससे ज्यादा हैरान करने वाली बात का खुलासा कर उन्होंने खलबली मचा दी| पूजा ने यहां कहा कि बिग बॉस के घर में एक बार सुबह सोकर उठने पर अपने शरीर पर लव बाइट के निशान देखकर वह हक्की बक्की रह गईं|

पूजा कि माने तो एक दिन वह काफी हैवी डोज की दवाई लेकर सोई थीं इसलिए मुझे कोई होश नहीं था। सुबह अपनी बॉडी पर लव बाइट के निशान देख वह सकते में आ गईं| पूजा ने कहा मैं यह बहुत गुस्से में आ गई और नर्वस भी हो गई और यही सोचती रही कि आखिर ऐसा किसने किया होगा|

उन्होंने इस बात का जवाब प्रोडक्शन टीम से भी मांगा मगर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं हुआ| फिर मुझे लगा अमर तो शादीशुदा हैं और सिद्धार्थ बच्चे तो हो न हो यह काम सिर्फ और स्काय(आकाशदीप सहगल)का है|

टिप्पणियाँ