पुष्कर.अजमेर के कथित योगा टीचर ने मसाज से पेट का दर्द खत्म करने के नाम पर पुष्कर भ्रमण पर आई एक स्पेनिश युवती के साथ बदनीयती पूर्वक छेड़छाड़ की। पुलिस ने आरोपी योगा टीचर को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 11 बजे स्पेनिश युवती मारिया लेन छोटी बस्ती स्थित एक योगा सेंटर पर योग सीखने गई थी। इसी दौरान उसने योगा सेंटर के संचालक अजमेर नाका मदार निवासी कमल पांडे को पेट दर्द की शिकायत की।
बंद कमरे में छेड़छाड़
पीड़िता का आरोप है कि योगा संेटर संचालक ने मसाज से पेट दर्द का इलाज करने के नाम पर कमरा बंद कर उसके अंगों से छेड़छाड़ शुरू कर दी। युवती उसकी नीयत को भांप कर विरोध करते हुए कपड़े पहन कर सेंटर से निकल गई।
उसने पर्यटन सहायता केंद्र पहुंच कर उपनिदेशक राजीव दत्ता व पर्यटक सहायता बल को घटना की जानकारी लिखित में देते हुए आपबीती बताई। मामले की गंभीरता को देखते हुए दत्ता ने टैफ के जवानों के साथ पीड़िता व आरोपी योगा टीचर को थाने भिजवा दिया।
जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विदेशी युवती के साथ छेड़छाड़ के आरोप में धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया।
"मैं सुबह योगा सीखने गई थी। पेट में दर्द होने पर योगा टीचर ने मसाज के नाम पर कमरा बंद कर कपड़े उतार दिए तथा छेड़छाड़ की।"
- मारिया लेन-पीड़िता
"विदेशी युवती ने कमल पांडे के खिलाफ मसाज के नाम पर कमरा बंद कर बदतमीजी करने का आरोप लगाते हुए लिखित में शिकायत की है। मामला आपराधिक होने की वजह से उसे पुलिस थाने भिजवा दिया है।"
- राजीव दत्ता, उपनिदेशक पर्यटन विभाग।
"विदेशी युवती ने लिखित में आरोपित के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराने से इंकार कर दिया था। योगा टीचर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।"
दिनेश कुमावत, थानाप्रभारी पुष्कर।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 11 बजे स्पेनिश युवती मारिया लेन छोटी बस्ती स्थित एक योगा सेंटर पर योग सीखने गई थी। इसी दौरान उसने योगा सेंटर के संचालक अजमेर नाका मदार निवासी कमल पांडे को पेट दर्द की शिकायत की।
बंद कमरे में छेड़छाड़
पीड़िता का आरोप है कि योगा संेटर संचालक ने मसाज से पेट दर्द का इलाज करने के नाम पर कमरा बंद कर उसके अंगों से छेड़छाड़ शुरू कर दी। युवती उसकी नीयत को भांप कर विरोध करते हुए कपड़े पहन कर सेंटर से निकल गई।
उसने पर्यटन सहायता केंद्र पहुंच कर उपनिदेशक राजीव दत्ता व पर्यटक सहायता बल को घटना की जानकारी लिखित में देते हुए आपबीती बताई। मामले की गंभीरता को देखते हुए दत्ता ने टैफ के जवानों के साथ पीड़िता व आरोपी योगा टीचर को थाने भिजवा दिया।
जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विदेशी युवती के साथ छेड़छाड़ के आरोप में धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया।
"मैं सुबह योगा सीखने गई थी। पेट में दर्द होने पर योगा टीचर ने मसाज के नाम पर कमरा बंद कर कपड़े उतार दिए तथा छेड़छाड़ की।"
- मारिया लेन-पीड़िता
"विदेशी युवती ने कमल पांडे के खिलाफ मसाज के नाम पर कमरा बंद कर बदतमीजी करने का आरोप लगाते हुए लिखित में शिकायत की है। मामला आपराधिक होने की वजह से उसे पुलिस थाने भिजवा दिया है।"
- राजीव दत्ता, उपनिदेशक पर्यटन विभाग।
"विदेशी युवती ने लिखित में आरोपित के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराने से इंकार कर दिया था। योगा टीचर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।"
दिनेश कुमावत, थानाप्रभारी पुष्कर।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें