शनिवार, 10 दिसंबर 2011

संस्कृति को सहेजने के लिए युवा आगे आएं: कर्नल शर्मा


संस्कृति को सहेजने के लिए युवा आगे आएं: कर्नल शर्मा

एनसीसी के राष्ट्रीय एकता शिविर में देशभर से आए 300 कैडेट्स ले रहे है हिस्सा , उप महानिदेशक एसएम सेठी आज करेंगे शिविर का निरीक्षण

जैसलमेर  एनसीसी के राष्ट्रीय एकता शिविर का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। शिविर में देश के 14 एनसीसी निदेशालयों से आए 300 कैडेट्स एवं 14 एनसीसी अधिकारी भाग ले रहे हैं। 12 दिवसीय विशेष शिविर का समापन 19 दिसंबर को होगा। शिविर के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए शिविर कमांडेंट कर्नल आरएल शर्मा सेना मेडल ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं में राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करना है। कैडेट्स को चाहिए कि वह स्वयं पर अनुशासन कायम करते हुए टीम भावना के साथ सभी जाति-धर्म एवं संप्रदायों का सम्मान करते हुए देश के विकास, एकता एवं अखण्डता में सहभागी बनें। विभिन्न राज्यों से आए कैडेट्स अपने राज्य की कला, संस्कृ़ति एवं परंपराओं से सभी को अगवत करवाएं साथ ही उन्हें सहेजने के लिए भी आगे आए। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति को सशक्त बनाए तथा पारस्परिक सद्भावना को विकसित करें। कैडेट्स को संबोधित करते हुए डिप्टी केम्प कमांडेंट कर्नल आरएल मिठा ने केम्प के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों से अवगत करवाया। साथ ही शिविर के दौरान होने वाली विभिन्न गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेने का भी आह्वान किया। ट्रेनिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल एसपीएस पंवार ने कैडेट्स को राष्ट्रीय एकता शिविर में दिए जाने वाले प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी। मेजर आलोक ने केडेट्स को जैसलमेर के भ्रमण स्थलों की जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें