मॉडल स्कूल के मुद्दे पर प्रभारी मंत्री को घेरा
सर्किट हाउस में राज्यमंत्री अमीन खां के खिलाफ ग्रामीणों व छात्रों ने की नारेबाजी, स्कूल देताणी की जगह शिव में ही खोलने की मांग।
बाड़मेरशिव उपखंड मुख्यालय पर स्वीकृत मॉडल स्कूल को राज्यमंत्री अमीन खां के गांव देताणी ले जाने के विरोध में बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं युवाओं ने प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी का सर्किट हाउस में घेराव किया।
संघर्ष समिति के बैनर तले गुरुवार सुबह सात बजे ग्रामीणों के साथ बड़ी संख्या में युवा सर्किट हाउस पहुंचे। यहां राज्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की व प्रभारी मंत्री की गाड़ी के आगे बैठकर विरोध जताया। शिव के पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग थी कि मॉडल स्कूल शिव में ही खोला जाए।
युवाओं के तेवर देख की वार्ता : नियमानुसार मॉडल स्कूल को देताणी से निरस्त कर शिव ब्लॉक मुख्यालय पर ही स्वीकृत करने की युवाओं ने जब जिले के प्रभारी मंत्री से मांग की तो उन्होंने बात को टालने का प्रयास किया। जिस पर युवा एवं ग्रामीण प्रभारी मंत्री के वाहन के आगे बैठ नारेबाजी करते हुए उन्हें रोक लिया।
आखिरकार प्रभारी मंत्री ने संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए आमंत्रित किया। कलेक्टर, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मॉडल स्कूल मामले पर चर्चा कर नियमानुसार मॉडल स्कूल का निर्माण करवाने की बात कही।
विरोध जारी है और रहेगा : रावलोत
सुबह सात से ग्यारह बजे तक बड़ी संख्या में ग्रामीण व छात्र सर्किट हाउस के आगे एकत्रित हो गए। युवाओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक शिव डॉ.जालम सिंह रावलोत ने मॉडल स्कूल के लिए राज्यमंत्री अमीन खां को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्यमंत्री अपने राजनीतिक प्रभाव से स्कूल को उपखंड मुख्यालय से सौ किलोमीटर दूर ले जा रहे हैं जो उचित नहीं। रावलोत ने कहा पिछले पंद्रह दिनों से मॉडल स्कूल को लेकर ग्रामीण विरोध कर रहे हैं और आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा मामले को मुख्यमंत्री व राज्यपाल को अवगत करवाने के बाद भी मॉडल स्कूल स्वीकृति के आदेश यथावत रहने के बाद मजबूरन जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करना पड़ा।
36 कौम करेगी विरोध
संघर्ष समिति के संयोजक कैप्टन हीर सिंह भाटी ने बताया कि अल्पसंख्यक मामलात राज्यमंत्री का 36 कौम विरोध करेगी और मॉडल स्कूल के लिए संघर्ष जारी रहेगा। छात्र नेता रघुवीर सिंह तामलोर, भोमसिंह बलाई व गजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा मॉडल स्कूल मामले को लेकर युवा वर्ग प्रभावित है जिससे उनमें आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्कूल की तर्ज पर स्थापित होने वाला यह मॉडल स्कूल शिव उपखंड मुख्यालय पर ही बनना चाहिए। युवाओं ने एक स्वर में कहा कि वरिष्ठ लोगों के दिशा-निर्देश पर कनिष्ठ वर्ग मॉडल स्कूल के लिए बड़े स्तर पर आंदोलन छेड़ा जाएगा। सभा को पूर्व पालिकाध्यक्ष बलराम प्रजापत, एडवोकेट स्वरूप सिंह राठौड़, पंचायत समिति सदस्य देवीलाल कुमावत, रामसिंह बोथिया, सरपंच ईश्वर सिंह कोटड़ा, नाथूराम कुमावत ने भी संबोधित कर मंत्री के फैसले का विरोध जताया। जिले के प्रभारी मंत्री से मांग की गई कि देताणी में मॉडल स्कूल का निर्माण शुरू नहीं किया जाए बल्कि शिव उपखंड मुख्यालय पर प्रारंभ किया जाए। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष परबत सिंह, आदूराम मेघवाल, एडवोकेट रुप सिंह चौहटन, दाउलाल कुमावत, एडवोकेट मुकनसिंह, कैलाश सिंह, खुमाण सिंह सोढ़ा, मूलाराम भांभू, उदय भानु सिंह, दिनेश विश्नोई, गणेश मेघवाल, परमानंद माली, रतन सिंह कोटड़ा, मोकम सिंह, महेंद्र सिंह मीठड़ी, देरावर सिंह खारिया, अंबालाल अलबेला, दिनेशपाल लखा, शंकरसिंह कोटड़ा, पहाड़ सिंह सहित ग्रामीण एवं युवा मौजूद थे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें