शुक्रवार, 30 दिसंबर 2011

जनता ने उत्साह के साथ लिखे पोस्ट कार्ड


अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर 

जनता ने उत्साह के साथ लिखे पोस्ट कार्ड 

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर तथा मोटियार परिषद् के तत्वाधान में राजस्थानी भाषा  को संवेधानिक मान्यता के लिए चलाये जा रहे म्हारी जुबान रो तालो खोलो पोस्ट कार्ड अभियान के तहत शुक्रवार को सरदारपुरा पीपाजी मंदिर के पास पोस्ट कार्ड अभियान चलाया गया जिसमे आम जनता ने उत्साह के साथ भाग लेकर सेकड़ो पोस्ट कार्ड राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री तथा सांसद के नाम लिख कर राजस्थानी भाषा को मान्यता देने का आग्रह किया गया .समिति संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की अभियान के तीसरे दिन पीपाजी के मंदिर के समीप वार्ड अडतीस में पोस्ट कार्ड अभियान नगर अध्यक्ष रमेश सिंह इन्दा के नेतृत्व में चलाया गया .अभियान के प्रति आम जन तथा खाश कर युवा वर्ग में जबरदस्त उत्साह देखा गया .वार्ड वाशियों ने सेकद्सो की तादाद में पोस्ट कार्ड लिख अभियान को अपना समर्थन दिया .अभियान के तीसरे दिन दुर्गादास राठोड दांता ,,पूर्व पार्षद पब्बराम ,श्रवण चारण सवेअई दहिया ,नरेन्द्र जांगिड .,पीराराम पंवार ,,महेंद्र पुरोहित ,प्रकाश सिंह पाली ,जोगाराम दहिया शिव प्रताप सिंह चोह्टन हितेंद्र सिंह चुली ,रोहित शर्मा सहित मोटियार परिषद् के कई कार्यकर्ताओ ने पुरे वार्ड में घूम घूम कर प्रत्येक घर से चार चार पोस्ट कार्र्द लिखा कर राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया .अभियान को आम जनता से सराहना के साथ साथ समर्थन  मिलाने से अभियान के उद्देश्यों की पूर्ति जल्द होती नज़र आ रही हे .अभियान की शुरुआत शुक्रवार को लोक कलाकार फकीरा खान ,पाटवी रिदमल सिंह दांता ,विजय कुमार ,द्वारा किया गाया ,वार्ड में कई महिलाओं ने भी पोस्ट कार्ड लिख अभियान को समर्थन दिया .. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें