सेक्स के लिए कार में बुलाया और हत्या करके पी गई खून

आस्ट्रेलिया में एक पुरूष की हत्या करके उसका खून पीने वाली लेस्बियन वैंपायर को स्वतंत्र पेरोल बोर्ड के फैसले के बाद जेल से रिहा कर दिया गया है।
 

दोषी ट्रेसी विगिंटन वर्ष 1991 से जेल में सजा काट रही थी। ट्रेसी को 1989 में ब्रिसबेन के 47 वर्षीय काउंसिल वर्कर एडवर्ड बाल्डोक की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा दी गई थी।



विगिंगटन ने तीन अन्य महिलाओं के साथ मिलकर (जो कि उस वक्त उसकी प्रेमिकाएं थी) बाल्डोक को कार में सेक्स करने का लालच दिया और साउथ ब्रिसबेन सेलिंग क्लब के पास अपनी गाड़ी में बाल्डोक के गले में 27 बार काटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद विगिंगटन ने बाल्डोक का खून भी पिया।



विगिंगटन वर्ष 2002 से पेरोल के लिए योग्य थी, लेकिन किसी न किसी वजह से उसकी अर्जी खारिज हो गई।

टिप्पणियाँ